नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के ESI अस्पताल में बीते 24 मई को एक नवजात बच्चा चोरी हो गया था, जिसे गुरुवार को पुलिस ने खोज निकाला. वहीं बच्चे के मिलने के बाद उसकी मां बहुत खुश है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बच्चे की मां भावुक हो गई. उन्होंने कहा कि हम कितने खुश हैं यह हम शब्दों में नहीं बता सकते. बच्चा मिलने की खुशी के दौरान बच्चे की मां इशरत ने बताया कि जिस वक्त मेरा बच्चा चोरी हुआ, उस वक्त मुझे कुछ समझ में नहीं आया. रोने के सिवा मेरा पास कुछ भी नहीं रहा. वहीं पुलिस ने हमें आश्वस्त किया था कि हम बच्चे को जरूर खोज निकालेंगे. जिसके चलते ही अब जाकर हमें बच्चा मिला है.
बच्चे के नाना अब्बास अहमद का कहना है कि नोएडा पुलिस के किए गए वादे के मुताबिक उन्होंने वादा पूरा किया. पुलिस ने हमें पूरा आश्वासन दिया था कि वह बच्चे को खोज निकालेंगे और पुलिस ने ऐसा ही किया. इसके लिए नोएडा पुलिस और मीडिया का हम आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी होने की घटना में ईएसआई अस्पताल और वहां के गार्ड की पूरी तरह से लापरवाही है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खराब हैं, जिसके लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरीके से जिम्मेदार है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: बच्चे की चाहत में महिला ने हॉस्पिटल से चुराया बच्चा, एक हफ्ते बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली इशरत ने 23 मई को इस बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन 24 मई की सुबह 4 बजे एक महिला ने बच्चे को चुरा लिया था. जिसके बाद से ही परिवार वालों वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं पुलिस के सामने बच्चे की सकुशल बरामदगी एक चुनौती थी. पुलिस ने 300 सीसीटीवी कैमरा की जांच के बाद सलारपुर में स्थित मोबाइल शॉप की दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में बच्चे के साथ जाती हुई, महिला दिखाई दी थी. पुलिस ने अथक प्रयास के बाद महिला को ढूंढ निकाला और उसके घर से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Youth Attacked with Knife: दिल्ली में युवक पर दो लोगों ने किया चाकू से हमला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने