ETV Bharat / state

Navratri 2023: नवरात्री के छठे दिन दिल्ली के मंदिरों में सुबह की आरती, भक्तों की उमड़ी भीड़

नवरात्रि के छठे दिन के अवसर पर शुक्रवार सुबह दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर, छतरपुर मंदिर और कालकाजी मंदिर में सुबह की आरती की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2023, 8:51 AM IST

Updated : Oct 20, 2023, 9:06 AM IST

नई दिल्ली: आज 20 अक्टूबर शुक्रवार को नवरात्रि का छठा दिन है. आज का दिन मां दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी को समर्पित है. ऋषि कात्यायन की पुत्री होने के कारण इनका नाम कात्यायनी रखा गया. इस दौरान दिल्ली के झंडेवालान देवी मंदिर, छतरपुर के शक्तिपीठ माता आद्या कात्यानी देवी मंदिर और कालकाजी मंदिर सुबह से ही भक्तों की भीड़ है. मैया की पूजा अर्चना करने के लिए भक्त प्रात: 5 बजे से ही जमा होने लगे. भीड़ अधिक होने से भक्त कतार में लगकर मुख्य द्वार तक पहुंचे. दुर्गा स्तुति और मां शेरावाली के जयकारों के बीच मैया का दर्शन किया.

झंडेवालान देवी मंदिर में भक्तों ने सिर झुका कर परिवार की सुख समृद्धि के लिए मन्नतें मांग रहे हैं. भीड़ अधिक होने से भक्तों को ज्यादा देर तक कतार में इंतजार करना पड़ रहा है. भक्तों ने दिया प्रज्वलित कर माता का अभिषेक किया. मंदिर में सुबह की आरती हुई. मान्यता है कि दुर्गा मैया की पूजा अर्चना करने से दुख क्लेश और भयानक रोगों से छुटकरा मिलता है

इधर, छतरपुर के शक्तिपीठ माता आद्या कात्यानी देवी मंदिर में सुबह की आरती हुई. मंदिर में भक्तों को तांता लगा है. बच्चे, बूढ़े महिलाएं सभी देवी की पूजा अर्चना कर रहे हैं. शक्ति की प्रतीक देवी के छठे स्वरूप की आराधना की और अपने लिए मनोकामनाएं मांग रहे हैं.

  • #WATCH दिल्ली: नवरात्रि के छठे दिन छतरपुर मंदिर में भजन-कीर्तन के साथ आरती की गई। श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। #Navratri2023 pic.twitter.com/HZzsiFQxIr

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है. सुबह को में मंदिरों की घंटि और दीये की जगमगाती रौशनी के बीच देवी की आरती हुई. पुरोहितों ने मां का विधि-विधान से पूजन कर महाआरती किया. माता जयकारे के बीच दर्शन-पूजन शुरू हुआ. सुबह 4 बजे भोर से परिसर में भक्तों की लंबी कतार रहै

यह भी पढ़ें-Maa Katyayani : क्या है श्री कृष्ण का कात्यायनी माता से संबंध, मां दुर्गा के इस रूप की पूजा से दूर होगी जीवन की ये बड़ी परेशानी

नई दिल्ली: आज 20 अक्टूबर शुक्रवार को नवरात्रि का छठा दिन है. आज का दिन मां दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी को समर्पित है. ऋषि कात्यायन की पुत्री होने के कारण इनका नाम कात्यायनी रखा गया. इस दौरान दिल्ली के झंडेवालान देवी मंदिर, छतरपुर के शक्तिपीठ माता आद्या कात्यानी देवी मंदिर और कालकाजी मंदिर सुबह से ही भक्तों की भीड़ है. मैया की पूजा अर्चना करने के लिए भक्त प्रात: 5 बजे से ही जमा होने लगे. भीड़ अधिक होने से भक्त कतार में लगकर मुख्य द्वार तक पहुंचे. दुर्गा स्तुति और मां शेरावाली के जयकारों के बीच मैया का दर्शन किया.

झंडेवालान देवी मंदिर में भक्तों ने सिर झुका कर परिवार की सुख समृद्धि के लिए मन्नतें मांग रहे हैं. भीड़ अधिक होने से भक्तों को ज्यादा देर तक कतार में इंतजार करना पड़ रहा है. भक्तों ने दिया प्रज्वलित कर माता का अभिषेक किया. मंदिर में सुबह की आरती हुई. मान्यता है कि दुर्गा मैया की पूजा अर्चना करने से दुख क्लेश और भयानक रोगों से छुटकरा मिलता है

इधर, छतरपुर के शक्तिपीठ माता आद्या कात्यानी देवी मंदिर में सुबह की आरती हुई. मंदिर में भक्तों को तांता लगा है. बच्चे, बूढ़े महिलाएं सभी देवी की पूजा अर्चना कर रहे हैं. शक्ति की प्रतीक देवी के छठे स्वरूप की आराधना की और अपने लिए मनोकामनाएं मांग रहे हैं.

  • #WATCH दिल्ली: नवरात्रि के छठे दिन छतरपुर मंदिर में भजन-कीर्तन के साथ आरती की गई। श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। #Navratri2023 pic.twitter.com/HZzsiFQxIr

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है. सुबह को में मंदिरों की घंटि और दीये की जगमगाती रौशनी के बीच देवी की आरती हुई. पुरोहितों ने मां का विधि-विधान से पूजन कर महाआरती किया. माता जयकारे के बीच दर्शन-पूजन शुरू हुआ. सुबह 4 बजे भोर से परिसर में भक्तों की लंबी कतार रहै

यह भी पढ़ें-Maa Katyayani : क्या है श्री कृष्ण का कात्यायनी माता से संबंध, मां दुर्गा के इस रूप की पूजा से दूर होगी जीवन की ये बड़ी परेशानी

Last Updated : Oct 20, 2023, 9:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.