नई दिल्ली: कोहरे के कारण शनिवार को भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित है. विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक ट्रेनें 1 से 6:30 घंटे तक प्रभावित हैं. प्रभावित ट्रेनों में अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से चल रही है. पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3 घंटे, कानपुर नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 5:30 घंटे, रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से चल रही है.
वहीं, प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 3:15 घंटे, आजमगढ़ दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 3 घंटे, भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस ढाई घंटे, राजेंद्र नगर- दिल्ली एक्सप्रेस ढाई घंटे, बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, अंबेडकर नगर- कटरा एक्सप्रेस 2:15 घंटे, मुजफ्फरपुर- आनंद विहार एक्सप्रेस सवा 1 घंटे, चेन्नई नई दिल्ली सवाई 1 घंटे, चेन्नई- नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे, हैदराबाद- नई दिल्ली एक्सप्रेस 3 घंटे, रानी- कमलापति निजामुद्दीन 2:15 घंटे, अजमेर- कटरा पूजा एक्सप्रेस 6:30 घंटे, मानिकपुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चल रही है. इसके साथ ही अन्य कई ट्रेनें 1 घंटे से कम की देरी से चल रही हैं.
ये भी पढ़ें : कोहरे के कारण देरी से चल रही ट्रेनें, एक्सप्रेस व मेल को छोड़ इन ट्रेनों की ओर रुख कर रहे यात्री
इतना ही नहीं जो ट्रेन बहुत देरी से गंतव्य तक पहुंचती है, उनका वापसी में संचालन भी देरी से हो पता है. दर्शन ट्रेन के आने के बाद इसका मेंटेनेंस होता है, जिसमें साफ-सफाई धुलाई के साथ पहियों की जांच व अन्य तकनीकी खामियों को भी दूर किया जाता है, जिससे कोई हादसा न हो. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक कोहरे के कारण दृश्यता कम होती है, जिससे ट्रेन के लोको पायलट को सिग्नल देखने में परेशानी होती है. सिग्नल देखने के लिए ट्रेन के लोको पायलट को ट्रेन की रफ्तार कम रखनी पड़ती है. जिसके कारण ट्रेन लेट हो जाती है.
ये भी पढ़ें : Trains Running Late: कोहरे के कारण ये ट्रेनें चल रही लेट, यहां चेक करें