नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नेहरू पार्क में एक शख्स से झटपटमारी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से एक युवक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर है. इनके पास से झपटा गया मोबाइल बरामद हो गया है. पुलिस इनके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार नेहरू पार्क के पास झपटमारी की एक कॉल पुलिस को मिली थी. इस कॉल पर एएसआई राधाकृष्णन मौके पर पहुंचा जहां पता चला कि लोगों ने एक शख्स को पकड़ रखा है. पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में उसके पास से एक झपटा गया मोबाइल फोन बरामद हो गया. उसकी पहचान हर्ष आदित्य के रूप में की गई है जो शराब के नशे में था.
पूछताछ के बाद इंजीनियर हुआ गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अपने साथी मृदुल के साथ झपटमारी के लिए निकला था. उन्होंने मिलकर ही इस झपटमारी को अंजाम दिया था. शिकायतकर्ता गिरी ने पुलिस को बताया कि वह शाम के समय इवनिंग वॉक कर रहे थे.
उसी दौरान दो युवक वहां पर आए और उनसे मारपीट कर उनका मोबाइल छीन लिया. उनके शोर मचाने पर लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया. इस बाबत मामला दर्ज कर चाणक्यपुरी एसीपी प्रज्ञा आनंद की देखरेख में पुलिस टीम ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.