नई दिल्ली: शनिवार को दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अधिकारियों के साथ अपनी-अपनी विधानसभाओं में टूटी हुई सड़कों का मुआयना करने के लिए निकले. इस दौरान उनके साथ अधिकारी भी मौजूद रहे. कालकाजी विधानसभा के विधायक अवतार सिंह भी अधिकारी के साथ कालकाजी इलाके में टूटी हुई सड़कों का मुआयना करने के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो कालकाजी विधानसभा के 25 किलोमीटर की सड़कों का मुआयना करेंगे.
'फोटो एप पर करें अपलोड'
विधायक अवतार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फैसला किया है कि सभी विधायक अपने-अपने इलाके में पीडब्ल्यूडी के सड़कों का मुआयना करें और गड्ढे का पता लगाएं और फिर उसको अधिकारियों को बताएं और साथ ही उसका फोटो सीएम ऑफिस द्वारा बनाए गए एप्स में अपलोड करें. गड्ढों और टूटे हुए सरकार को एक समय सीमा के अंदर बनाया जाएगा और सड़क को ठीक किया जाएगा. विधायक ने बताया कि इस वजह से दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की सड़कें अच्छी होंगी और जब सड़के अच्छी होंगी तो ट्राफिक स्मूथ होगा और जब ट्राफिक सही चलेगी तो पर्यावरण की रक्षा होगी.
वहीं उनसे पूछा गया कि विपक्ष का आरोप है कि जब चुनाव आने वाले हैं तो आम आदमी पार्टी लगातार विकास कार्यों का उद्घाटन और घोषणा कर रही है, इस सवाल पर विधायक ने कहा कि विपक्ष वाले जुमले करते हैं. आम आदमी पार्टी लगातार जनता के हित में और विकास के लिए कार्य कर रही हैं.