ETV Bharat / state

जानें, स्कूलों में राशन वितरण को लेकर क्या बोले विधायक गिरीश सोनी

लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जरूरतमदों को कच्चा राशन मुहैया कराया जा रहा है. इस बात की पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम मादीपुर विधानसभा के स्कूल में गई. जहां स्थानीय विधायक गिरीश सोनी ने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

MLA Girish Soni said about ration distribution in delhi government schools
राशन वितरण
author img

By

Published : May 13, 2020, 4:32 PM IST

नई दिल्लीः मादीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले सरकारी स्कूलों से जरूरतमदों को कच्चा राशन मुहैया कराया जा रहा है. इस दौरान यहां सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस बीच ईटीवी भारत की टीम रियलिटी चेक करने पहुंची.

राशन वितरण को लेकर विधायक गिरीश सोनी की ईटीवी भारत से बातचीत

विधायक गिरीश सोनी से ईटीवी की हुई बातचीत

मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक गिरीश सोनी ने भी ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि स्कूलों के अंदर सभी लोगों को कच्चा राशन मुहैया कराया जा रहा है. मादीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंदर एक या दो जगहों पर राशन की थोड़ी दिक्कत है, लेकिन उस कमी को भी पूरा किया जा रहा.

सावधानियों का पूरा ध्यान रख रहे कर्मचारी

राशन वितरित करने वाले कर्मचारी सभी प्रकार की सावधानियों का पूरा ध्यान रख रहे हैं. हैंड गलब्स, मास्क, हैंड सैनिटाइजर, फेस शिल्ड तमाम सुरक्षा के उपकरण कर्मचारियों को दिल्ली सरकार के द्वारा मुहैया कराए जा रहे हैं.

साथ ही साथ स्कूलों के अंदर राशन भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. सभी लोगों को राशन आसानी से मिल रहा है. एक व्यक्ति को 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल दिया जा रहा है. यदि किसी परिवार में 4 लोग हैं तो उस परिवार को 16 किलो गेहूं और 4 किलो चावल दिए जा रहे हैं.

कुल मिलाकर देखा जाए तो दिल्ली सरकार के स्कूलों में गरीब लोगों को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए कच्चा राशन बांटा जा रहा है. स्थानीय विधायक गिरीश सोनी ने बताया कि कच्चा राशन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. जल्द ही ई कूपन भी लोगो को जारी किए जाएंगे.

नई दिल्लीः मादीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले सरकारी स्कूलों से जरूरतमदों को कच्चा राशन मुहैया कराया जा रहा है. इस दौरान यहां सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस बीच ईटीवी भारत की टीम रियलिटी चेक करने पहुंची.

राशन वितरण को लेकर विधायक गिरीश सोनी की ईटीवी भारत से बातचीत

विधायक गिरीश सोनी से ईटीवी की हुई बातचीत

मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक गिरीश सोनी ने भी ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि स्कूलों के अंदर सभी लोगों को कच्चा राशन मुहैया कराया जा रहा है. मादीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंदर एक या दो जगहों पर राशन की थोड़ी दिक्कत है, लेकिन उस कमी को भी पूरा किया जा रहा.

सावधानियों का पूरा ध्यान रख रहे कर्मचारी

राशन वितरित करने वाले कर्मचारी सभी प्रकार की सावधानियों का पूरा ध्यान रख रहे हैं. हैंड गलब्स, मास्क, हैंड सैनिटाइजर, फेस शिल्ड तमाम सुरक्षा के उपकरण कर्मचारियों को दिल्ली सरकार के द्वारा मुहैया कराए जा रहे हैं.

साथ ही साथ स्कूलों के अंदर राशन भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. सभी लोगों को राशन आसानी से मिल रहा है. एक व्यक्ति को 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल दिया जा रहा है. यदि किसी परिवार में 4 लोग हैं तो उस परिवार को 16 किलो गेहूं और 4 किलो चावल दिए जा रहे हैं.

कुल मिलाकर देखा जाए तो दिल्ली सरकार के स्कूलों में गरीब लोगों को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए कच्चा राशन बांटा जा रहा है. स्थानीय विधायक गिरीश सोनी ने बताया कि कच्चा राशन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. जल्द ही ई कूपन भी लोगो को जारी किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.