ETV Bharat / state

केजरीवाल पर सिरसा का हमला, बोले- पहले लागू किए कानून, पकड़े गए तो बना रहे बेवकूफ - कृषि कानूनों पर दिल्ली में राजनीति

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पहले तो केजरीवाल ने दिल्ली में कृषि कानूनों को लागू कर दिया और जब पकड़े गए तो बातें बना रहे हैं.

misleading people is habit of arvind Kejriwal said sirsa
लोगों को बेवकूफ बनाते हैं केजरीवाल
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 10:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कृषि कानूनों को लेकर हमला बोला है. मुख्यमंत्री केजरीवाल की प्रेस वार्ता का जिक्र करते हुए सिरसा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पहले तो कृषि कानून लागू कर दिया और अब जब पकड़े गए तो वह लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को राजस्थान सरकार से कुछ सीखना चाहिए जिसने इन कानूनों को प्रदेश में लागू नहीं किया.

'लोगों को बेवकूफ बनाते हैं केजरीवाल'
'लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए बातें बना रहे केजरीवाल'

सिरसा ने कहा कि सीएम केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए नई तरह की बात कह रहे हैं. केजरीवाल कहते हैं कि एक बार राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद किसी भी कानून को लागू होने से नहीं रोका जा सकता. लेकिन सच्चाई है कि राजस्थान सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर तीनों कानूनों को प्रदेश में लागू नहीं किया. दिल्ली सरकार भी ऐसा कर सकती थी, लेकिन केजरीवाल ने किसानों के साथ धोखा किया.

'लोगों को गुमराह करना केजरीवाल की आदत'
उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल की आदत है कि लोगों को गुमराह किया जाए, बेवकूफ बनाया जाए. उन्होंने कहा कि जब किसान अपना संघर्ष शुरू कर चुके थे तब ये कानून दिल्ली में लागू किए गए. उन्होंने कहा कि यह कोई मजबूरी नहीं थी बल्कि अरविंद केजरीवाल की आदत है.

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कृषि कानूनों को लेकर हमला बोला है. मुख्यमंत्री केजरीवाल की प्रेस वार्ता का जिक्र करते हुए सिरसा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पहले तो कृषि कानून लागू कर दिया और अब जब पकड़े गए तो वह लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को राजस्थान सरकार से कुछ सीखना चाहिए जिसने इन कानूनों को प्रदेश में लागू नहीं किया.

'लोगों को बेवकूफ बनाते हैं केजरीवाल'
'लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए बातें बना रहे केजरीवाल'

सिरसा ने कहा कि सीएम केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए नई तरह की बात कह रहे हैं. केजरीवाल कहते हैं कि एक बार राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद किसी भी कानून को लागू होने से नहीं रोका जा सकता. लेकिन सच्चाई है कि राजस्थान सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर तीनों कानूनों को प्रदेश में लागू नहीं किया. दिल्ली सरकार भी ऐसा कर सकती थी, लेकिन केजरीवाल ने किसानों के साथ धोखा किया.

'लोगों को गुमराह करना केजरीवाल की आदत'
उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल की आदत है कि लोगों को गुमराह किया जाए, बेवकूफ बनाया जाए. उन्होंने कहा कि जब किसान अपना संघर्ष शुरू कर चुके थे तब ये कानून दिल्ली में लागू किए गए. उन्होंने कहा कि यह कोई मजबूरी नहीं थी बल्कि अरविंद केजरीवाल की आदत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.