नई दिल्ली: राजधानी में बदमाशों के बीच चल रही तनातनी एवं गैंगवार की संभावना को देखते हुए जेल में बंद 20 से ज्यादा गैंगस्टर की जेल बदली गई है. इन बदमाशों में नवीन बाली, काला जठेड़ी, सुनील उर्फ टिल्लू, रवि गंगवाल आदि शामिल हैं. जेल सूत्रों का कहना है कि इनमें से कई बदमाश जेल से भी अपना गैंग चला रहे हैं. इसलिए इनकी जेल बदली गई है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली में अधिकांश बड़े गैंगस्टर दो टीम में बंटे हुए हैं. यह न केवल एक-दूसरे पर जानलेवा हमले करते हैं बल्कि जेल से बाहर विरोधी गैंग के सदस्यों की हत्या भी करवाते हैं. इसके अलावा जेल में बैठकर मोबाइल की मदद से वह जबरन उगाही का धंधा भी संभालते हैं. हाल ही में करोल बाग के एक कारोबारी को धमकी देकर अक्षय नामक बदमाश ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. इसे ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने तिहाड़ एवं मंडोली जेल में बंद 20 से ज्यादा गैंगस्टरों की जेल बदल दी है ताकि जेल के भीतर उनका वर्चस्व न चल सके.
जेल सूत्रों ने बताया कि सुनील उर्फ टिल्लू इरफान उर्फ छेनू, नरेश उर्फ सेठी, राजू बसोदी, वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा, अक्षय, नवीन बाली, प्रिंस तेवतिया, संदीप उर्फ काला जठेड़ी, मंजीत महाल आदि बदमाशों की जेल बदली गई है. इन्हें एक जेल से दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया है. इसके साथ ही उन्हें हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा गया है ताकि उन पर 24 घंटे निगरानी रखी जा सके. इनके ऊपर सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी सर्विलांस रखा जा रहा है. जेल अधिकारियों का मानना है कि इन बदमाशों की निगरानी करने से उनके द्वारा किए जा रहे अपराध में कमी आएगी.
1. सुनील उर्फ टिल्लू - अलीपुर के ताजपुर गांव का रहने वाला सुनील उर्फ टिल्लू कुख्यात गैंगस्टर है. वह लगभग 15 साल से आपराधिक वारदातों में शामिल है. रोहिणी कोर्ट में उसने अपने विरोधी जितेंद्र गोगी की हत्या करवा दी थी. जितेंद्र से चल रही गैंगवार में अब तक 20 से ज्यादा हत्याएं दोनों तरफ से हो चुकी है. यह गैंगवार जितेंद्र की मौत के बाद भी थमी नहीं है. टिल्लू जेल में बंद है लेकिन वहां से भी अपना गैंग चला रहा है.
2. संदीप उर्फ काला जठेड़ी - लॉरेंस बिश्नोई गैंग में नंबर दो का पद संदीप संभालता है. लारेंस के जेल में रहने के दौरान संदीप फरीदाबाद से पुलिस हिरासत से फरार हुआ था. उसने कई हत्याओं, जबरन उगाही, पुलिस हिरासत से कैदी भगाना आदि वारदातों को अंजाम दिलवाया. स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने उसे बीते वर्ष गिरफ्तार किया था. उस पर मकोका लगी हुई है.
3. मंजीत महाल - मंजीत पश्चिमी दिल्ली का कुख्यात बदमाश है. उसके खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, जबरन उगाही, प्रॉपर्टी कब्जे आदि के कई मामले हैं. उसके गैंग में 50 से ज्यादा लड़के हैं जो उसके इशारे पर अपराध करते हैं. क्राइम ब्रांच ने उस पर मकोका लगा रखा है और वह कई वर्षों से जेल में बंद है.
4. रवि गंगवाल - दक्षिण दिल्ली का कुख्यात बदमाश रवि गंगवाल बेहद शातिर है. उसके खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, जबरन उगाही आदि के कई मामले दर्ज हैं. दक्षिण दिल्ली के कुछ गैंग से उसकी रंजिश भी चल रही है. इसमें कई हत्याएं हो चुकी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप