ETV Bharat / state

चर्च में कब्जे की शिकायत पर अल्पसंख्यक आयोग सख्त, पुलिस को कार्रवाई के निर्देश

फ्री चर्च की तरफ से एक चिट्ठी दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन को भेजी गई है. जिसमें कहा गया है कि चर्च के परिसर में मौजूद एक कमरे को यहां काम करने वाले माली को रहने के लिए दिया गया था. माली की मौत के बाद उसके बेटे अब चर्च की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं

अल्पसंख्यक आयोग ने दिया निर्देश
author img

By

Published : May 18, 2019, 10:56 AM IST

Updated : May 18, 2019, 12:59 PM IST

नई दिल्ली: पार्लियामेंट स्ट्रीट की फ्री चर्च पर कब्जे की शिकायत को दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन ने बेहद गंभीरता से लिया है. अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिए हैं. फ्री चर्च प्रशासन की तरफ से एक चिट्ठी दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन को भेजकर शिकायत की गई थी.

minority commision advise delhi police to take action in free church matter
फ्री चर्च

नई दिल्ली के बेहद सुरक्षित कहे जाने वाले पार्लियामेंट स्ट्रीट के फ्री चर्च की तरफ से एक चिट्ठी दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन को भेजी गई है. जिसमें कहा गया है कि चर्च के परिसर में मौजूद एक कमरे को यहां काम करने वाले माली को रहने के लिए दिया गया था.

उस माली की मौत के बाद उसके लड़के परिवार के साथ यहां रहते हैं. माली की ट्यूनिंग चर्च प्रशासन से अच्छी थी लेकिन उसके लड़कों के दिल मे खोट आ गया है और वो चर्च की उक्त जगह पर न केवल अपना कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं बल्कि अक्सर यहां बाहर से कुछ लड़कों को बुलाकर हंगामा भी करते हैं.

minority commision advise delhi police to take action in free church matter
फ्री चर्च के बाहर की तस्वीर

चर्च प्रबंधन की तरफ से कई बार इन लड़कों को समझाने की कोशिश हुई, लेकिन ये मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी, लेकिन पुलिस ने इस शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.

अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस को दिए निर्देश

जिसकी वजह से आरोपी हर दिन कुछ न कुछ हंगामा भी करते रहते हैं. आरोप हैं कि ये आरोपी यहां चर्च परिसर में मंदिर बनाने की फिराक में है. जिससे वहां का माहौल खराब हो रहा है, आरोप ये भी है कि ये लोग पीछे से अपना अलग रास्ता निकालने की भी मांग कर रहे हैं.

नई दिल्ली: पार्लियामेंट स्ट्रीट की फ्री चर्च पर कब्जे की शिकायत को दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन ने बेहद गंभीरता से लिया है. अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिए हैं. फ्री चर्च प्रशासन की तरफ से एक चिट्ठी दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन को भेजकर शिकायत की गई थी.

minority commision advise delhi police to take action in free church matter
फ्री चर्च

नई दिल्ली के बेहद सुरक्षित कहे जाने वाले पार्लियामेंट स्ट्रीट के फ्री चर्च की तरफ से एक चिट्ठी दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन को भेजी गई है. जिसमें कहा गया है कि चर्च के परिसर में मौजूद एक कमरे को यहां काम करने वाले माली को रहने के लिए दिया गया था.

उस माली की मौत के बाद उसके लड़के परिवार के साथ यहां रहते हैं. माली की ट्यूनिंग चर्च प्रशासन से अच्छी थी लेकिन उसके लड़कों के दिल मे खोट आ गया है और वो चर्च की उक्त जगह पर न केवल अपना कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं बल्कि अक्सर यहां बाहर से कुछ लड़कों को बुलाकर हंगामा भी करते हैं.

minority commision advise delhi police to take action in free church matter
फ्री चर्च के बाहर की तस्वीर

चर्च प्रबंधन की तरफ से कई बार इन लड़कों को समझाने की कोशिश हुई, लेकिन ये मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी, लेकिन पुलिस ने इस शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.

अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस को दिए निर्देश

जिसकी वजह से आरोपी हर दिन कुछ न कुछ हंगामा भी करते रहते हैं. आरोप हैं कि ये आरोपी यहां चर्च परिसर में मंदिर बनाने की फिराक में है. जिससे वहां का माहौल खराब हो रहा है, आरोप ये भी है कि ये लोग पीछे से अपना अलग रास्ता निकालने की भी मांग कर रहे हैं.

Intro:दिल्ली के ऐतिहासिक आज आने वाले पार्लिमेंट स्ट्रीट स्थिति फ्री चर्च में जगह कब्जाने की शिकायत को दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन ने बेहद गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि फ्री चर्च प्रशासन की तरफ से एक चिट्ठी दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन को भेजकर शिकायत की गई थी.


Body:नई दिल्ली के बेहद सुरक्षित कहजे जाने वाले पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित फ्री चर्च की तरफ से एक पत्र दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन को भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि चर्च के परिसर में मौजूद एक कमरे को यहां काम करने वाले माली को रहने के लिए दिया गया था, कब उस माली की मौत के बाद उसके लड़के परिवार के साथ यहां रहते हैं. माली की ट्यूनिंग चर्च प्रशासन से अच्छी थी लेकिन उसके लड़कों के दिल मे खोट आ गया है और वह चर्च की उक्त जगह पर न केवल अपना कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं बल्कि अक्सर यहां बाहर से कुछ लड़कों को बुलाकर हंगामा भी करते हैं. चर्च प्रबंधन की तरफ से कई बार इन लड़कों को समझाने की कोशिश हुई, लेकिन यह मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी, लेकिन पुलिस ने इस शिकायत पर तवज्जो नहीं दी जिसकी वजह से अब आरोपियों के हौंसले बुलंद है और वह आये दिन कुछ न कुछ हंगामा भी करते रहते हैं. आरोप हैं कि यह आरोपी यहां चर्च परिसर में मंदिर बनाने की फिराक में कगी हैं जिससे वहां का माहौल खराब हो रहा है, आरोप यह भी है कि यह लोग पीछे से अपना अलग रास्ता निकालने की भी मांग कर रहे हैं.
कमीशन को भेजे गए पत्र में चर्च के सैक्रेट्री राकेश जैकब ने बताया कि चर्च की यह इमारत कई दशकों से न केवल शहर की पहचान है बल्कि एक हैरिटेज बिल्डिंग भी है. पत्र में बताया गया कि श्रीलंका में हुए बम धमाकों में साढ़े तीन सौ लोगों की मौत हो गई जिसके बाद नई दिल्ली जिला पुलिस की तरफ से चर्च को सुरक्षा को सुनिश्चित करने एवं सुरक्षा के मद्देनजर एहतियातन कदम उठाने के लिए भेजे गए पत्र में कहा गया था कि गाड़ियों की एंट्री चर्च कंपाउंड में नहीं कराई जाए साथ ही चर्च में आने जाने के लिए एक ही गेट का इस्तेमाल किया जाए. जिसके बाद फ्रंट गेट के पास से सभी गाड़ियों को हटवाकर पिछले गेट के पास वाली पार्किंग में लगवाया दिया गया है.
पत्र में मांग की गई है कि चर्च परिसर को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए दिल्ली पुलिस को दिशा निर्देश दिए जाएं.कमीशन के चेयरमैन ने बताया कि शुरू में मिली शिकायत के बाद पुलिस को अवगत करा दिया गया था, लेकिन ने उसे गंभीरता से नहीं लिया और एक बार फिर से चर्च प्रशासन द्वारा लिखी गई चिट्ठी के बाद पुलिस को इस संबंध में हिदायत दी गई है.


Conclusion:बाईट
डॉ. जफरुल इस्लाम खान
चेयरमैन, दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन
Last Updated : May 18, 2019, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.