नई दिल्ली: नेबसराय के देवली गांव इलाके में पड़ोसियों में होने वाला विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि वह जानलेवा हो गया. मामूली विवाद में आक्रोश की वजह से एक युवक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा. दो लोगों की मारपीट में एक ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और युवक बुरी तरह जख्मी हो गया.
जानें क्या था मामला: देवली गांव इलाके में ही रहने वाले कुछ लड़के पड़ोस में ही रहने वाली महिला से झगड़ा कर रहे थे. झगड़े के दौरान ड्यूटी से वापस आए महिला के पति रंजीत सिंह ने झगड़े के कारण पूछा तो आरोपी उन्हें लेकर छत पर गए और मारपीट की. मारपीट के दौरान धारदार हथियार से कमर पर हमला कर दिया. हमले के बाद खून निकलता देख सब मौके से फरार हो गए. घायल रंजीत सिंह को इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पीड़ित के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Noida Police: दो शातिर गिरोह का किया पर्दाफाश, एक कंपनी में करता था रेकी तो दूसरा लोन के नाम पर करता था ठगी
जांच में जुटी पुलिस: पुलिस अधिकारी के मुताबिक रंजीत सिंह अपने परिवार के साथ वाल्मीकि मोहल्ला,देवली गांव में रहते हैं। 14 अक्टूबर की रात करीब 11:15 बजे वह काम से वापस आएं, तो देखा कि उनकी पत्नी से पड़ोस में ही रहने वाला विकास तोमर,अनूप तोमर और आकाश भदौरिया झगड़ा कर रहे थे. उन्होंने झगड़ा करने का कारण पूछा तो तीनों रंजीत सिंह से झगड़ा करने लगे. फिर उन्हें लेकर छत पर गए और वहां पर उनके दोस्त भी आ गए और उसके बाद मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान उन पर धारदार हथियार से कमर पर हमला कर दिया फिर मौके से फरार हो गए. रंजीत सिंह को परिवार वाले एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को छत पर कुछ खून के धब्बे मिले. उनकी हालत गंभीर होने के कारण उनका बयान नहीं हो सका था. 16 अक्टूबर को उनके बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Noida Crime: अश्लीलता व मारपीट मामले में छात्रा को नहीं मिल रहा इंसाफ, मुख्य आरोपी है पुलिस अफसर का पोता