ETV Bharat / state

मंत्री आतिशी ने सिविल डिफेंस वालंटियर्स को कई महीनों से वेतन न मिलने पर जताई नाराजगी, दिया ये निर्देश - Revenue Minister Atishi

Minister Atishi expressed displeasure: दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने सिविल डिफेंस वालंटियर्स को वेतन न मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह स्थिति चौंकाने वाली है. उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस वालंटियर्स का समर्पण और प्रतिबद्धता सराहनीय है और उन्हें वेतन न दिया जाना सही नहीं है.

Minister Atishi expressed displeasure
Minister Atishi expressed displeasure
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 3, 2023, 10:16 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में सिविल डिफेंस वालंटियरों को विभाग द्वारा कई महीनों से वेतन न मिलने पर राजस्व मंत्री आतिशी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने मामले में संज्ञान लेते हुए प्रधान सचिव (राजस्व) को एक सप्ताह के सभी सिविल डिफेंस वालंटियर का वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं.

तुरंत दिया जाए ध्यान: वेतन भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने उन्होंने विभाग को वित्त विभाग के साथ तुरंत समन्वय करने की बात कही है. उन्होंने कहा, 'मेरे संज्ञान में आया है कि सिविल डिफेंस वालंटियर विभिन्न सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें पिछले कई महीनों से अपना वेतन नहीं मिला है. यह स्थिति चौंकाने वाली है और इस पर तुरंत ध्यान दिया जाना चाहिए.'

वालंटियरों का समर्पण सराहनीय: उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान सिविल डिफेंस वालंटियर्स ने जो भूमिका निभाई वो असाधारण थी. तब उन्होंने लाखों दिल्लीवासियों की मदद की थी. वालंटियर्स लोगों को संगठित करने और जरूरतमंद लोगों तक राहत सेवाएं पहुंचाने में सरकार का समर्थन किया है और उनका समर्पण और प्रतिबद्धता सराहनीय है.

वेतन न देना सही नहीं: मंत्री आतिशी ने कहा कि हाल ही में जब दिल्ली में बाढ़ आई, उस दौरान भी सिविल डिफेंस वालंटियरों ने लोगों की मदद की थी. उन्होंने हर राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने और उनके लिए सुविधाओं की व्यवस्था करने का काम किया. ऐसे में ऑन ड्यूटी रहने के बाद भी इनका वेतन जारी नहीं करना सही नहीं है. प्रधान राजस्व सचिव इसपर तुरंत संज्ञान लें और वित्त विभाग से समन्वय कर सात दिन के भीतर सभी सिविल डिफेंस वालंटियरों का वेतन जारी करें.

यह भी पढ़ें-G20 Summit: दिल्ली दर्शन के लिए मेट्रो ने निकाला पर्यटक स्मार्ट कार्ड, मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं

यह भी पढ़ें-आपदा प्रबंधन क्षमताओं को बढ़ाने और जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर एनडीएमसी ने उठाए महत्वपूर्ण कदम

नई दिल्ली: राजधानी में सिविल डिफेंस वालंटियरों को विभाग द्वारा कई महीनों से वेतन न मिलने पर राजस्व मंत्री आतिशी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने मामले में संज्ञान लेते हुए प्रधान सचिव (राजस्व) को एक सप्ताह के सभी सिविल डिफेंस वालंटियर का वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं.

तुरंत दिया जाए ध्यान: वेतन भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने उन्होंने विभाग को वित्त विभाग के साथ तुरंत समन्वय करने की बात कही है. उन्होंने कहा, 'मेरे संज्ञान में आया है कि सिविल डिफेंस वालंटियर विभिन्न सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें पिछले कई महीनों से अपना वेतन नहीं मिला है. यह स्थिति चौंकाने वाली है और इस पर तुरंत ध्यान दिया जाना चाहिए.'

वालंटियरों का समर्पण सराहनीय: उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान सिविल डिफेंस वालंटियर्स ने जो भूमिका निभाई वो असाधारण थी. तब उन्होंने लाखों दिल्लीवासियों की मदद की थी. वालंटियर्स लोगों को संगठित करने और जरूरतमंद लोगों तक राहत सेवाएं पहुंचाने में सरकार का समर्थन किया है और उनका समर्पण और प्रतिबद्धता सराहनीय है.

वेतन न देना सही नहीं: मंत्री आतिशी ने कहा कि हाल ही में जब दिल्ली में बाढ़ आई, उस दौरान भी सिविल डिफेंस वालंटियरों ने लोगों की मदद की थी. उन्होंने हर राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने और उनके लिए सुविधाओं की व्यवस्था करने का काम किया. ऐसे में ऑन ड्यूटी रहने के बाद भी इनका वेतन जारी नहीं करना सही नहीं है. प्रधान राजस्व सचिव इसपर तुरंत संज्ञान लें और वित्त विभाग से समन्वय कर सात दिन के भीतर सभी सिविल डिफेंस वालंटियरों का वेतन जारी करें.

यह भी पढ़ें-G20 Summit: दिल्ली दर्शन के लिए मेट्रो ने निकाला पर्यटक स्मार्ट कार्ड, मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं

यह भी पढ़ें-आपदा प्रबंधन क्षमताओं को बढ़ाने और जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर एनडीएमसी ने उठाए महत्वपूर्ण कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.