नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार को मिलिपोल इंडिया एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. इसमें देश-विदेश से रक्षा उपकरण बनाने वाली 150 कंपनियों ने हिस्सा लिया और अपने विभिन्न अत्याधुनिक उपकरणों को प्रदर्शित किया. इसमें विभिन्न फोर्स से अधिकारी भी पहुंचे और उपकरणों का जायजा लिया. इस दौरान प्रदर्शनी में बीएसएफ के स्पेशल डायरेक्टर जनरल पीवी रामाशास्त्री भी पहुंचे.
उन्होंने कहा कि देश में स्वदेशी कंपनियां अच्छे रक्षा उपकरण बन रही हैं. इस क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर बन रहा है. टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने से फोर्स की क्षमता भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से फोर्स में टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने का काम तेजी से हो रहा है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कम्युनिकेशन के उपकरण, सॉफ्टवेयर और ऑपरेशन संबंधित अनेक उपकरण यहां देखने को मिले. हम अपनी रिक्वायरमेंट के हिसाब से विभिन्न कंपनियों को डेमोंसट्रेशन की अवसर देते हैं, जिसके बाद प्रक्रिया के तहत रक्षा उपकरणों की खरीदारी होती है.
जनरल पीवी रामाशास्त्री ने कहा कि पिछले कुछ सालों में रक्षा क्षेत्र में भारतीय कंपनियों औक उद्यमियों को प्रोत्साहन मिला है. वे रोजगार पैदा करने के साथ भारत का नाम भी ऊंचा कर रहे हैं. ये कंपनियां से रक्षा उपकरण बन रही है, जो पहले विदेश से खरीदे जाते थे और उनके लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती थी. अब स्वदेशी उपकरण कम पैसों में ही तैयार हो रहे हैं, जिससे आर्थिक फायदा भी हो रहा है. इसके अलावा फोर्स की कार्य क्षमता में भी बढ़ोतरी हुई है. साथ ही य भारतीय कंपनियां विदेश में भी अपना मार्केट बना रही हैं.
यह भी पढ़ें-AQI Level in Delhi: दिल्ली में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, जानें आपके इलाके का हाल
यह भी पढ़ें-World Stroke Day 2023: ब्रेन स्ट्रोक मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण, जानें मस्तिष्क आघात से जुड़ी अहम बातें