नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन लग गया है. लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही दिल्ली में एक बार फिर से लोगों का पलायन शुरू हो गया है. पिछली बार लॉकडाउन जिस तरह से एक के बाद एक करके लगाए गए थे. उसको देखते हुए दिल्ली में लोग बेहद खौफ में हैं.
खाने-पीने की किल्लत फिर दोबारा न हो जाए, लिहाजा एक बार फिर दिल्ली से पलायन जारी है. दिल्ली के NH8 की महिपालपुर के पास हाईवे पर काफी संख्या में लोग बस का इंतजार कर रहे हैं. यहां पर लोग राजस्थान जाने के लिए खड़े हैं. लोगों से बात की तो सभी का यही कहना है कि पिछली बार ऐसे ही दो-चार दिनों के लिए लॉकडाउन लगा था, लेकिन फिर वह लगातार बढ़ता ही रहा.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: प्रवासी मजदूरों का छलका दर्द, बोले- जब कमाएंगे नहीं, तो खाएंगे क्या ?
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने हाथ जोड़कर लोगों से अपील की थी कि यह लॉकडाउन चंद दिनों का है. कृपया दिल्ली से पलायन न करें. सीएम की अपील के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं. इनका मानना है कि रोजगार तो ठप हो ही गया है. बाकी आगे आने वाले दिनों में कहीं भूखे पेट न सोना पड़े. इसलिए अपने गांव की ओर जा रहे हैं.