नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 99 स्थित एक सोसाइटी में दुकान चलाने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति ने 14 साल की नाबालिक बच्ची के साथ अश्लील हरकत की. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्ची दुकान से सामान लेकर घर पहुंची और आपबीती अपने परिजनों को बताया. बताई गई घटना के बाद परिजनों ने दूकानदार से खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर 99 में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी सोसाइटी में मुकेश शर्मा 52 वर्ष परचून की दुकान चलाते हैं. पीड़ित के अनुसार उनकी 14 वर्षीय बेटी दुकान पर सामान खरीदने गई थी. उनका आरोप है कि दुकानदार ने उनकी बेटी के साथ दुकान के अंदर बुला कर अश्लील हरकत की. उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को आज गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है.
एसीपी ने बताया कि आरोपी मूल रूप से बुलंदशहर जनपद का रहने वाला है. वह सोसाइटी में करीब 10 सालों से परचून की दुकान चला रहा है. वहीं नाबालिग पीड़िता दसवीं कक्षा की छात्रा है.
नोएडा में दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना धर्म बदल कर नौकरी दिलाने के नाम पर युवती को बहला फुसलाकर ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें: Delhi Gang Rape Case: शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार