नई दिल्ली: हर दिन सामने आने वाले कोरोना के मामले दिल्ली में 4 हजार को पार कर गए हैं. कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी कोरोना हॉट स्पॉट्स की संख्या भी बढ़ा रही है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स का आंकड़ा अब 3 हजार तक पहुंच गया है. 4 अप्रैल के दिल्ली सरकार के आंकड़े के अनुसार, पूरी दिल्ली में अभी 3090 कंटेनमेंट जोन्स हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन्स दक्षिणी दिल्ली में हैं. यहां यह संख्या करीब 750 है.
एक घर भी हो सकता है कंटेनमेंट जोन
कंटेनमेंट जोन्स के बढ़ते आंकड़े को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज बताया कि दिल्ली सरकार माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स बना रही है, जिसके तहत 2 या 3 कोरोना मामले सामने आने के बाद ही उस एरिया को कंटेन कर दिया जाता है. आपको बता दें कि इस तरह का कंटेनमेंट जोन कोई एक बिल्डिंग या कोई एक घर भी हो सकता है. ऐसा ही एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, नई दिल्ली के कालीबाड़ी मार्ग स्थित एक सोसाइटी में.
यह भी पढ़ेंः-केजरीवाल ने टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, उम्र सीमा में ढील देने की मांग
'रखते हैं कंटेंड लोगों की जरूरतों का ध्यान'
यहां तीन नए मामले सामने आने के बाद एक बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है. यहां कंटेनमेंट नीति का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम भी तैनात की गई है. इस टीम में शामिल सिविल डिफेंस वालंटियर महेश कुमार ने बताया कि वे यहां कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों की आम जरूरतों से लेकर दवाई तक का ध्यान रखते हैं. यहां की व्यवस्था की पड़ताल के लिए स्थानीय एसडीएम नितिन साक्य भी पहुंचे थे. उन्होंने यहां तैनात कर्मियों को निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ेंः-'देशवासियों की जान की कीमत पर विदेशों में वैक्सीन भेजकर छवि चमका रहा केंद्र'
'ताकि तोड़ी जा सके कोरोना की चेन'
ईटीवी भारत से बातचीत में नितिन शाक्या ने बताया कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी एक जगह से 2-3 केस आने पर पूरे इलाके के लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए उस घर या उस बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाता है और उस खास जगह पर हर तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी जाती हैं. एसडीएम ने कहा कि ऐसे जोन में रह रहे लोगों की हर तरह की सुविधा का ख्याल भी जिला प्रशासन की तरफ से रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः-कोरोना को मात देने के लिए दिल्ली सरकार का प्लान तैयारः सत्येंद्र जैन
'की जा रही रैंडम कोरोना टेस्टिंग'
एसडीएम नितिन साक्य ने बताया कि हर कंटेनमेंट जोन में टीमें लगाई गईं हैं. साथ ही, ऐसे जोन के आसपास में रैंडम टेस्टिंग भी की जा रही है. यहां भी हमें रैंडम टेस्टिंग की टीम दिखी, जो कंटेनमेंट जोन के करीब रह रहे लोगों का कोरोना टेस्ट कर रही थी. यहां जिला प्रशासन की तरफ से होम आइसोलेशन की इंचार्ज प्रीति ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि 29 मार्च को यहां की एक बिल्डिंग में 3 लोग पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद उन्हें कन्टेन कर दिया गया है और यहां पर कंटेनमेंट नीति के अनुसार टीम तैनात की गई है.