नई दिल्ली: राजधानी में स्वतंत्रता दिवस पर मेट्रो सेवाएं सुबह पांच बजे से शुरू हो जाएंगी. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के कारण पार्किंग को बंद रखा जाएगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन डीएमआरसी से मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त, 2023 (मंगलवार) को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो सेवाएं सुबह पांच बजे से शुरू होंगी. मेट्रो सुबह छह बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेगी. लेकिन सुबह छह बजे के बाद पूरे दिन मेट्रो सामान्य समय सारिणी के अनुसार चलेगी.
इसके अलावा सुरक्षा उपायों के मद्देनजर सोमवार यानी 14 अगस्त, 2023 को सुबह छह बजे से मंगलवार यानी 15 अगस्त, 2023 को दोपहर 2:00 बजे तक दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी. हालांकि मेट्रो सामान्य समय सारिणी के अनुसार चलेगी. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ हे जब डीएमआरसी ने मेट्रो कि समय सारणी में बदलाव किया है. इससे पहले भी कई बार बदलाव किए गए हैं. डीएमआरसी हर साल 26 जनवरी के साथ अन्य अवसरों पर भी मेट्रो के समय सारिणी में बदलाव करता है.
बता दें कि जब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला मैदान) में आईपीएल के कई मैच हुए थे, तब डीएमआरसी ने मैच वाले दिन सभी मेट्रो लाइनों पर आखिरी मेट्रो 30-45 मिनट की देरी तक चलाई थी, जिससे मैच देखने वाले दर्शकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत हो सके.
यह भी पढ़ें-Delhi Metro Security: स्वतंत्रता दिवस पर बंद नहीं होगा कोई मेट्रो स्टेशन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
इसके अलावा कुछ महीने पहले आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड काल से पहले मेट्रो में प्रतिदिन औसतन 55 लाख पैसेंजर जर्नी काउंट की जा रही थी. जबकि पिछले साल जनवरी में डेली एवरेज पैसेंजर जर्नी महज 19.08 लाख, फरवरी में 31.85 लाख और मार्च में 36.94 लाख ही रही थी. इसके बाद पिछले साल नवंबर में 51.13 पैसेंजर, दिसंबर में 49.79 लाख और इस साल जनवरी में प्रतिदिन औसतन 49.52 लाख लोगों की जर्नी काउंट हुई थी.
यह भी पढ़ें-द्वारका स्टेशन पर अब दिखेगा डायनामिक विज्ञापन डिस्प्ले, डीएमआरसी और आईआईआईटी-दिल्ली के बीच ज्ञापन