नई दिल्ली/देहरादून: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देहरादून से 70 विधानसभाओं के लिए प्रचार वाहनों को रवाना किया. मनीष सिसोदिया का कहना है कि अब उत्तराखंड में भी केजरीवाल विकास मॉडल दिखेगा.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से मैदान में कार्यकर्ताओं के बूते उतर रही है. शहर के एक रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता के दौरान मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल मॉडल को उत्तराखंड में उतारने पर जोर दिया. इसके बाद मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड में भी केजरीवाल अभियान की शुरुआत करते हुए सभी 70 विधानसभाओं के लिए वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी ने राज्य में एक लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह अभियान 45 दिनों तक राज्य के सभी 70 विधानसभाओं में चलाया जाएगा. मनीष सिसौदिया के मुताबिक बीते 6 माह में पार्टी के साथ लगभग 10 हजार सक्रिय लोग जुड़े हैं। इन 45 दिनों में इससे भी अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
बता दें, आम आदमी पार्टी की तरफ से वीडियो वैन के जरिए राज्य में 6500 जनसभाएं करेंगी. हर विधानसभा में वीडियो वैन प्रचार के लिए पहुंचेगी. करीब 350 कार्यकर्ता वीडियो वैन के साथ रहेंगे.