ETV Bharat / state

CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर कल होगी अहम बैठक, दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने मांगे सुझाव - राजनाथ सिंह बोर्ड परीक्षा बैठक

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से सीबीएसई की 12वीं क्लास की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और सचिवों के साथ बैठक होने जा रही है.

CBSE
सीबीएसई
author img

By

Published : May 22, 2021, 4:29 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से सीबीएसई की 12वीं क्लास की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. वहीं अब 12वीं क्लास की परीक्षा को लेकर जल्द फैसला हो सकता है. इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और सचिवों के साथ बैठक होने जा रही है. यह बैठक ऑनलाइन सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी. इस बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, प्रकाश जावड़ेकर और स्मृति ईरानी भी शामिल होंगी.

CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर कल होगी अहम बैठक

इस बैठक को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि कल 12वीं की बोर्ड की परीक्षा को लेकर होने वाली अहम बैठक में भाग लेने जा रहा हूं. वहीं इस बैठक को लेकर उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों से सुझाव मांगे हैं और कहा कि यह सुझाव आज शाम तक दे दें.

यह भी पढ़ेंः-CBSE: 10वीं के मार्क्स अपलोड करने की तिथि बढ़ी, रिजल्ट के लिए छात्रों को जुलाई तक करना होगा इंतजार

बोर्ड परीक्षा को लेकर कल होगी बैठक

वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि इच्छा है कि छात्रों के कैरियर को प्रभावित करने वाले किसी भी निर्णय पर सभी राज्य सरकारों और हितधारकों के साथ सलाह करने के बाद ही फैसला लिया जाना चाहिए. इसी के मद्देनजर हाल ही में राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ बैठक की गई थी.

यह भी पढ़ेंः-CBSE: 10वीं के अंक अपलोड करने के लिए खुला पोर्टल, शिक्षकों को डाटा फाइनल करने से पहले बनानी होगी लिस्ट

साथ ही उन्होंने कहा कि इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि इस बैठक में राज्य सरकार के सभी शिक्षा मंत्री और सचिव भी शामिल होंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी हितधारकों से भी सुझाव मांगे हैं.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने हितधारकों से मांगे सुझाव

वहीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में होने वाली बैठक को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों को बोर्ड परीक्षा के संबंध में बात करने के लिए मीटिंग बुलाई है. इसको लेकर उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से सुझाव मांगे हैं. साथ ही कहा है कि निजी और सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ वह संपर्क में है कि मौजूदा परिस्थिति में किस तरह से परीक्षा आयोजित की जाए. वहीं इसको लेकर उन्होंने सभी से शाम तक सुझाव मांगे हैं.

नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से सीबीएसई की 12वीं क्लास की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. वहीं अब 12वीं क्लास की परीक्षा को लेकर जल्द फैसला हो सकता है. इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और सचिवों के साथ बैठक होने जा रही है. यह बैठक ऑनलाइन सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी. इस बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, प्रकाश जावड़ेकर और स्मृति ईरानी भी शामिल होंगी.

CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर कल होगी अहम बैठक

इस बैठक को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि कल 12वीं की बोर्ड की परीक्षा को लेकर होने वाली अहम बैठक में भाग लेने जा रहा हूं. वहीं इस बैठक को लेकर उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों से सुझाव मांगे हैं और कहा कि यह सुझाव आज शाम तक दे दें.

यह भी पढ़ेंः-CBSE: 10वीं के मार्क्स अपलोड करने की तिथि बढ़ी, रिजल्ट के लिए छात्रों को जुलाई तक करना होगा इंतजार

बोर्ड परीक्षा को लेकर कल होगी बैठक

वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि इच्छा है कि छात्रों के कैरियर को प्रभावित करने वाले किसी भी निर्णय पर सभी राज्य सरकारों और हितधारकों के साथ सलाह करने के बाद ही फैसला लिया जाना चाहिए. इसी के मद्देनजर हाल ही में राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ बैठक की गई थी.

यह भी पढ़ेंः-CBSE: 10वीं के अंक अपलोड करने के लिए खुला पोर्टल, शिक्षकों को डाटा फाइनल करने से पहले बनानी होगी लिस्ट

साथ ही उन्होंने कहा कि इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि इस बैठक में राज्य सरकार के सभी शिक्षा मंत्री और सचिव भी शामिल होंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी हितधारकों से भी सुझाव मांगे हैं.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने हितधारकों से मांगे सुझाव

वहीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में होने वाली बैठक को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों को बोर्ड परीक्षा के संबंध में बात करने के लिए मीटिंग बुलाई है. इसको लेकर उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से सुझाव मांगे हैं. साथ ही कहा है कि निजी और सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ वह संपर्क में है कि मौजूदा परिस्थिति में किस तरह से परीक्षा आयोजित की जाए. वहीं इसको लेकर उन्होंने सभी से शाम तक सुझाव मांगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.