ETV Bharat / state

MCD मेयर चुनाव फिर टलने के आसार, AAP और BJP के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव एक बार फिर टलने के आसार नजर आ रहे हैं. इस बीच दरअसल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर भाजपा पर आरोप लगाया है कि बीजेपी ने अपने पार्षदों को निर्देश दिया है कि एमसीडी की बैठक में चुनाव न होने दिया जाए.

MCD mayor election likely to be postponed
MCD mayor election likely to be postponed
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 10:55 AM IST

नई दिल्ली: मेयर चुनाव को लेकर दिल्ली नगर निगम की होने वाली आज बैठक के फिर टलने के आसार हैं. बैठक शुरू होने में चंद घंटे बाकी हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी सोची-समझी रणनीति के तहत निगम सदन की बैठक नहीं होने देना चाहती है और मेयर चुनाव को टालना चाहती है. वहीं मेयर चुनाव के पहले दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट किया है कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पार्षदों को 1-1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है.

w
मनीष सिसोदिया का ट्वीट

दिल्ली नगर निगम चुनाव नतीजे आने के बाद महीने भर से अधिक समय से मेयर चुनने की चल रही कवायद की तीसरी कोशिश आज होने वाली है. इससे पहले 6 जनवरी और 24 जनवरी को हंगामे के कारण दो बार मेयर का चुनाव टल चुका है. हालात इस बार भी कमोबेश पहले की तरह ही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर MCD बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी पार्षदों को कहा गया है कि सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना. पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी. LG फिर से 20 दिन बाद की तारीख देंगे.

निगम सदन की बैठक 6 जनवरी को पहली बार बुलाई गई थी, तब मनोनीत पार्षदों पर हंगामा हुआ था. आम आदमी पार्टी का कहना था कि मनोनीत पार्षदों से वोट कराने की कोशिश हो रही है. दूसरी बार 24 जनवरी को बैठक बुलाई गई, इसमें पार्षदों की शपथ तो हो गई लेकिन जैसे ही मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई तो फिर हंगामा हुआ. मनोनीत पार्षदों का मामला अभी बना हुआ है. रविवार को आम आदमी पार्टी ने 135 पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त पत्र निगम के पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा को भेजा था. उनसे गुजारिश की है कि वह मनोनीत पार्षदों को मेयर चुनाव से बाहर रखें. उस पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

यह भी पढ़ें-MCD Mayor Election: आज होगा मेयर का चुनाव, कौन मारेगा बाजी?

उधर दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मनीष सिसोदिया आपकी कहानी साफ है, दिल्ली वाले आपकी बेचैनी समझ रहे हैं. आम आदमी पार्टी को अपने बहुमत पर विश्वास नहीं है. AAP ने अपने पार्षदों को निर्देश दिया है कि किसी छोटी बात पर हंगामा कर सदन स्थगित करवाना है. अगर आज सदन स्थगित हुआ तो उसके लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार होंगे. बीजेपी को डर है कि मेयर चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी स्थाई समिति के चेयरमैन का चुनाव नहीं करा सकती है. बता दें कि एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आए थे, जिसमें 134 जीतकर आम आदमी पार्टी सबसे बड़ा दल है वहीं बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं.

यह भी पढ़ें-MCD Mayor Election: आप पार्षदों ने एमसीडी के पीठासीन अधिकारी को लिखा पत्र, एल्डरमैन को वोट करने पर रोक लगाने की मांग

नई दिल्ली: मेयर चुनाव को लेकर दिल्ली नगर निगम की होने वाली आज बैठक के फिर टलने के आसार हैं. बैठक शुरू होने में चंद घंटे बाकी हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी सोची-समझी रणनीति के तहत निगम सदन की बैठक नहीं होने देना चाहती है और मेयर चुनाव को टालना चाहती है. वहीं मेयर चुनाव के पहले दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट किया है कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पार्षदों को 1-1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है.

w
मनीष सिसोदिया का ट्वीट

दिल्ली नगर निगम चुनाव नतीजे आने के बाद महीने भर से अधिक समय से मेयर चुनने की चल रही कवायद की तीसरी कोशिश आज होने वाली है. इससे पहले 6 जनवरी और 24 जनवरी को हंगामे के कारण दो बार मेयर का चुनाव टल चुका है. हालात इस बार भी कमोबेश पहले की तरह ही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर MCD बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी पार्षदों को कहा गया है कि सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना. पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी. LG फिर से 20 दिन बाद की तारीख देंगे.

निगम सदन की बैठक 6 जनवरी को पहली बार बुलाई गई थी, तब मनोनीत पार्षदों पर हंगामा हुआ था. आम आदमी पार्टी का कहना था कि मनोनीत पार्षदों से वोट कराने की कोशिश हो रही है. दूसरी बार 24 जनवरी को बैठक बुलाई गई, इसमें पार्षदों की शपथ तो हो गई लेकिन जैसे ही मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई तो फिर हंगामा हुआ. मनोनीत पार्षदों का मामला अभी बना हुआ है. रविवार को आम आदमी पार्टी ने 135 पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त पत्र निगम के पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा को भेजा था. उनसे गुजारिश की है कि वह मनोनीत पार्षदों को मेयर चुनाव से बाहर रखें. उस पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

यह भी पढ़ें-MCD Mayor Election: आज होगा मेयर का चुनाव, कौन मारेगा बाजी?

उधर दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मनीष सिसोदिया आपकी कहानी साफ है, दिल्ली वाले आपकी बेचैनी समझ रहे हैं. आम आदमी पार्टी को अपने बहुमत पर विश्वास नहीं है. AAP ने अपने पार्षदों को निर्देश दिया है कि किसी छोटी बात पर हंगामा कर सदन स्थगित करवाना है. अगर आज सदन स्थगित हुआ तो उसके लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार होंगे. बीजेपी को डर है कि मेयर चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी स्थाई समिति के चेयरमैन का चुनाव नहीं करा सकती है. बता दें कि एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आए थे, जिसमें 134 जीतकर आम आदमी पार्टी सबसे बड़ा दल है वहीं बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं.

यह भी पढ़ें-MCD Mayor Election: आप पार्षदों ने एमसीडी के पीठासीन अधिकारी को लिखा पत्र, एल्डरमैन को वोट करने पर रोक लगाने की मांग

Last Updated : Feb 6, 2023, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.