नई दिल्ली: चार महीने से वेतन न मिलने से नाराज निगम कर्मचारियों ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय (East Delhi Municipal Corporation Headquarters) के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ कर अपना विरोध जताया. इस दौरान पोस्टर बैनर लेकर पहुंचे निगम कर्मचारियों ने निगम के नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ऑल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन स्टाफ यूनियन (All Municipal Corporation Staff Union) के बैनर तले आयोजित इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में निगम कर्मचारी शामिल हुए. धरना प्रदर्शन को देखते हुए निगम का मुख्य गेट बंद कर दिया गया. भारी तादाद में सुरक्षा बल भी तैनात किए गए थे.
ऑल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन स्टाफ यूनियन के अध्यक्ष मुकेश वैद्य ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के ज्यादातर कर्मचारियों का वेतन चार महीने से नहीं आया है. कर्मचारियों का घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. इसके अलावा कर्मचारियों के लंबित मांगों को लेकर आज निगम मुख्यालय के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया ताकि भगवान निगम नेताओं और अधिकारियों को सद्बुद्धि दे और वह निगम कर्मचारियों की दर्द को समझे मुकेश वैद्य ने कहा कि प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुलाया था. मेयर ने आश्वासन दिया है कि एक हफ्ते के अंदर उनका वेतन जारी कर दिया जाएगा.
पढ़ें- दिल्ली के कई इलाकों में आज बाधित हो सकती है पानी की सप्लाई
ऑल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन स्टाफ यूनियन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार धीगान (Delhi State President Rajkumar Dhigan) ने कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं किया गया तो कर्मचारी यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होंगे.