ETV Bharat / state

MCD चुनाव: संकल्प पत्र को लेकर बीजेपी ने जनता से मांगे सुझाव, यूआरएल और व्हाट्सएप नंबर जारी - BJP sought suggestions from public

एमसीडी चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच दिल्ली बीजेपी ने घोषणा पत्र को लेकर दिल्ली की जनता से सुझाव मांगे हैं. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता ने एक वेबसाइट यूआरएल एवं वाट्सएप्प नंबर जारी करके आगामी नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र के लिए जनता से सुझाव मांगा.

संकल्प पत्र को लेकर बीजेपी ने जनता से मांगे सुझाव
संकल्प पत्र को लेकर बीजेपी ने जनता से मांगे सुझाव
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 9:34 PM IST

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी ने संकल्प पत्र के मद्देनजर लोगों से सुझाव और परामर्श लेने का काम शुरू कर दिया है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता ने इसके लिए यूआरएल और whatsapp number जारी किया (URL and WhatsApp number released). साथ ही जनता से सुझाव मांगने के लिए बीजेपी की तरफ से दिल्ली में तकरीबन 1000 जगह पर बॉक्सेस भी लगाने की बात कही गई.

दिल्ली भाजपा की तरफ से जनता से सुझाव मांगने के लिए एक whatsapp number 7827514514 और वेबसाइट bjpdelhivision4mcd.com जारी किया है. साथ ही दिल्ली के विभिन्न कोनों में लगभग 1000 स्थानों पर पार्टी सुझाव बॉक्स रखकर भी जनता से सुझाव मांगेगी. पार्टी के प्रचार वाहनों पर भी सुझाव बॉक्स रखा जाएगा.


ये भी पढ़ें: दिल्ली से बदायूं जा रही रोडवेज बस में महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ


उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव में जनता के प्रति संकल्प पत्र निर्माण करने के लिए एक अनुभवी समिति का गठन किया है. इसमें रामवीर सिंह बिधूड़ी, विजेन्द्र गुप्ता, अभय वर्मा, रेखा गुप्ता, हर्ष मल्होत्रा, प्रवीण शंकर कपूर, संदीप कपूर और राघव अवस्थी सम्मलित हैं. ये सभी नेता जनता के बीच जाकर समाज के विभिन्न वर्गों से संकल्प पत्र के विषय पर सुझाव लेंगे. इस बार घोषणा पत्र में बीजेपी दिल्ली के नागरिक एवं व्यापारिक संगठनों के साथ ही ग्रामीण, अनधिकृत कॉलोनियों, जे जे कलस्टर्स के नागरिकों से संवाद पर विशेष ध्यान देंगे और उनकी आपेक्षाओं को समझेंगे. साथ ही महिलाओं एवं युवाओं से भी सुझाव लिए जाएंगे.

विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि पिछले 15 साल से दिल्ली की जनता ने लगातार भारतीय जनता पार्टी को नगर निगम में सेवा का अवसर दिया है. हमनें विषम परिस्थितियों में काम करते हुए भी दिल्ली की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की है. इस बार बीजेपी का संकल्प पत्र दिल्ली के विभिन्न वर्गों के साथ ही व्यापारियों एवं युवाओं की आपेक्षाओं पर पूरा ध्यान देने वाला होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी ने संकल्प पत्र के मद्देनजर लोगों से सुझाव और परामर्श लेने का काम शुरू कर दिया है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता ने इसके लिए यूआरएल और whatsapp number जारी किया (URL and WhatsApp number released). साथ ही जनता से सुझाव मांगने के लिए बीजेपी की तरफ से दिल्ली में तकरीबन 1000 जगह पर बॉक्सेस भी लगाने की बात कही गई.

दिल्ली भाजपा की तरफ से जनता से सुझाव मांगने के लिए एक whatsapp number 7827514514 और वेबसाइट bjpdelhivision4mcd.com जारी किया है. साथ ही दिल्ली के विभिन्न कोनों में लगभग 1000 स्थानों पर पार्टी सुझाव बॉक्स रखकर भी जनता से सुझाव मांगेगी. पार्टी के प्रचार वाहनों पर भी सुझाव बॉक्स रखा जाएगा.


ये भी पढ़ें: दिल्ली से बदायूं जा रही रोडवेज बस में महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ


उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव में जनता के प्रति संकल्प पत्र निर्माण करने के लिए एक अनुभवी समिति का गठन किया है. इसमें रामवीर सिंह बिधूड़ी, विजेन्द्र गुप्ता, अभय वर्मा, रेखा गुप्ता, हर्ष मल्होत्रा, प्रवीण शंकर कपूर, संदीप कपूर और राघव अवस्थी सम्मलित हैं. ये सभी नेता जनता के बीच जाकर समाज के विभिन्न वर्गों से संकल्प पत्र के विषय पर सुझाव लेंगे. इस बार घोषणा पत्र में बीजेपी दिल्ली के नागरिक एवं व्यापारिक संगठनों के साथ ही ग्रामीण, अनधिकृत कॉलोनियों, जे जे कलस्टर्स के नागरिकों से संवाद पर विशेष ध्यान देंगे और उनकी आपेक्षाओं को समझेंगे. साथ ही महिलाओं एवं युवाओं से भी सुझाव लिए जाएंगे.

विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि पिछले 15 साल से दिल्ली की जनता ने लगातार भारतीय जनता पार्टी को नगर निगम में सेवा का अवसर दिया है. हमनें विषम परिस्थितियों में काम करते हुए भी दिल्ली की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की है. इस बार बीजेपी का संकल्प पत्र दिल्ली के विभिन्न वर्गों के साथ ही व्यापारियों एवं युवाओं की आपेक्षाओं पर पूरा ध्यान देने वाला होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.