नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर के चुनाव नजदीक हैं. 4 दिसंबर को मतदान और 7 दिसंबर को परिणाम आने हैं. चुनाव के आखिरी सप्ताह को देखते हुए तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. सभी पार्टियां अपनी जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरी हुई हैं. जहां आम आदमी पार्टी 230 सीट जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रही है वहीं कांग्रेस भी अपना मेयर बनाने के क्रम में हुंकार भर रही है. इसके अलावा बीते 15 साल से एमसीडी की सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि दिल्ली में वह चौथी बार एमसीडी में सरकार बनाने जा रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखे
नगर निगम में सालों से नालियां, सड़क और सीवर की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. अब एमसीडी चुनाव होने को है तो तीनों पार्टियां इस समस्या का समाधाना करने का दावा कर रही हैं. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता घनेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि हम जो वायदे करते हैं उसको पूरा भी करते हैं, भाजपा की तरह झूठे संकल्प से जनता को गुमराह नहीं करते. उन्होंने कहा कि 15 साल में भाजपा ने एमसीडी के अंतर्गत आने वाले नाले, सीवर और सड़क सुधार का कोई काम नहीं किया. नगम में हमारी सरकार आई तो हम सड़क, सीवर और नालियां बेहतर करेंगे. एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बन रही है
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप