ETV Bharat / state

MCD election: नाली, सड़क और सीवर की समस्या बनेंगे अहम मुद्दे - AAP spokesperson Ghanendra Bhardwaj

दिल्ली के लोगों को सालों से नगर निगम के तहत आने वाली नालियों, सड़क और सीवर की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. अब एमसीडी चुनाव होने को है तो तीनों पार्टियां इस समस्या का समाधाना करने का दावा कर रही हैं.

सीवर की समस्या
सीवर की समस्या
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:21 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर के चुनाव नजदीक हैं. 4 दिसंबर को मतदान और 7 दिसंबर को परिणाम आने हैं. चुनाव के आखिरी सप्ताह को देखते हुए तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. सभी पार्टियां अपनी जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरी हुई हैं. जहां आम आदमी पार्टी 230 सीट जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रही है वहीं कांग्रेस भी अपना मेयर बनाने के क्रम में हुंकार भर रही है. इसके अलावा बीते 15 साल से एमसीडी की सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि दिल्ली में वह चौथी बार एमसीडी में सरकार बनाने जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखे

नगर निगम में सालों से नालियां, सड़क और सीवर की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. अब एमसीडी चुनाव होने को है तो तीनों पार्टियां इस समस्या का समाधाना करने का दावा कर रही हैं. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता घनेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि हम जो वायदे करते हैं उसको पूरा भी करते हैं, भाजपा की तरह झूठे संकल्प से जनता को गुमराह नहीं करते. उन्होंने कहा कि 15 साल में भाजपा ने एमसीडी के अंतर्गत आने वाले नाले, सीवर और सड़क सुधार का कोई काम नहीं किया. नगम में हमारी सरकार आई तो हम सड़क, सीवर और नालियां बेहतर करेंगे. एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बन रही है

आमने सामने
कांग्रेस के पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा कि हमने हमेशा दिल्ली के हित में कार्य किए हैं. साल 2007 से लेकर 2013 तक दिल्ली में हमारी सरकार रही. उस समय एमसीडी में भाजपा की सरकार थी. हमने दिल्ली के हित के लिए एमसीडी में भाजपा सरकार के साथ तालमेल बिठाया. हमने कभी भी जोड़-तोड़ की राजनीति नहीं की. हमारी सरकार आती है तो हम सड़क, सीवर, नालियों को दुरुस्त करेंगे.भाजपा नेता शुभेंदु शेखर अवस्थी ने कहा की छोटी नालियां तो हमारे पास हैं, लेकिन बड़ी नालियां पीडब्ल्यूडी के पास हैं. बरसात के दिनों में 121 स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बनी. इसलिए दिल्ली सरकार समय रहते बड़ी नलियों की साफ सफाई करा ले. हालांकि कुछ एमसीडी की नालियां खुली हैं उन्हें ठीक कराएंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर के चुनाव नजदीक हैं. 4 दिसंबर को मतदान और 7 दिसंबर को परिणाम आने हैं. चुनाव के आखिरी सप्ताह को देखते हुए तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. सभी पार्टियां अपनी जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरी हुई हैं. जहां आम आदमी पार्टी 230 सीट जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रही है वहीं कांग्रेस भी अपना मेयर बनाने के क्रम में हुंकार भर रही है. इसके अलावा बीते 15 साल से एमसीडी की सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि दिल्ली में वह चौथी बार एमसीडी में सरकार बनाने जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखे

नगर निगम में सालों से नालियां, सड़क और सीवर की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. अब एमसीडी चुनाव होने को है तो तीनों पार्टियां इस समस्या का समाधाना करने का दावा कर रही हैं. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता घनेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि हम जो वायदे करते हैं उसको पूरा भी करते हैं, भाजपा की तरह झूठे संकल्प से जनता को गुमराह नहीं करते. उन्होंने कहा कि 15 साल में भाजपा ने एमसीडी के अंतर्गत आने वाले नाले, सीवर और सड़क सुधार का कोई काम नहीं किया. नगम में हमारी सरकार आई तो हम सड़क, सीवर और नालियां बेहतर करेंगे. एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बन रही है

आमने सामने
कांग्रेस के पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा कि हमने हमेशा दिल्ली के हित में कार्य किए हैं. साल 2007 से लेकर 2013 तक दिल्ली में हमारी सरकार रही. उस समय एमसीडी में भाजपा की सरकार थी. हमने दिल्ली के हित के लिए एमसीडी में भाजपा सरकार के साथ तालमेल बिठाया. हमने कभी भी जोड़-तोड़ की राजनीति नहीं की. हमारी सरकार आती है तो हम सड़क, सीवर, नालियों को दुरुस्त करेंगे.भाजपा नेता शुभेंदु शेखर अवस्थी ने कहा की छोटी नालियां तो हमारे पास हैं, लेकिन बड़ी नालियां पीडब्ल्यूडी के पास हैं. बरसात के दिनों में 121 स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बनी. इसलिए दिल्ली सरकार समय रहते बड़ी नलियों की साफ सफाई करा ले. हालांकि कुछ एमसीडी की नालियां खुली हैं उन्हें ठीक कराएंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.