नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव की तारीख की काउंट डाउन शुरू हो गई है. जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना पूरा दमखम झोंक दिया है. सभी दलों के बड़े नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है लेकिन कांग्रेस इस मामले में पीछे छूटती दिख रही है. हालांकि उसके प्रत्याशी अपने अपने इलाके पूरे दमखम से चुनाव प्रचार मे जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखे
चुनाव प्रचार खत्म होने में अब महज चार दिन ही बचे हैं, इसलिए सभी पार्टियां जोरशोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को मुनिरका वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी रमा टोकस ने मुनिरका में एक विशाल पदयात्रा निकाली, जिसमे ढ़ोल के साथ कार्यकर्त्ता हाथों मे झंडे, स्टीकर लेकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. रमा हाथ जोड़कर एवं महिलाओं से गले मिलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं. उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्हें लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, उस हिसाब से उनकी जीत सुनिश्चित है. मुनिरका वार्ड मे फिर से कमल खिलेगा.
वहीं वसंतकुंज वार्ड के रजोकरी गांव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमरजीत छिल्लर ने भी विशाल पदयात्रा निकाली और लोगों से AAP को वोट देने की अपील की. वहीं इसी वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव ने भी अपना दमखम दिखाया और सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की. कांग्रेस प्रत्याशी ने लोगों से मिलते हुए लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप