ETV Bharat / state

MCD: डीवीसी कर्मचारियों ने 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का किया का ऐलान - दिल्ली में हड़ताल

डीबीसी के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है. एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष देवानन्द शर्मा ने कहा कि अगर हमारी मांगों को एक सप्ताह के अंदर नहीं माना जाता है तो काम बंद कर दिया जाएगा.

d
d
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 10:41 PM IST

नई दिल्लीः डीवीसी के कर्मचारियों ने एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. एमटीएस पद पाने के लिए सभी कर्मचारी 31 जुलाई से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जाएंगे. एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष देवानन्द शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल के लिए निगम प्रशासन जिम्मेदार है. छोटे कर्मचारी जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए घर-घर जाकर और साथ-साथ टैक्स कलेक्शन में हाथ बंटाता है, लेकिन उसको दरकिनार कर दिया जाता है.

उन्होंने बताया कि DBC को MTS पद दिए जाने के लिए 9 मार्च 2022 और 9 नवंबर 2022 को जारी कार्यालय आदेश का भी इंप्लीमेंटेशन नहीं हो रहा है. जिस कारण से इन कर्मचारियों में भारी रोष है. दूसरी तरफ निगम अधिकारी कर्मचारियों पर काम का दबाव बना रहे हैं. मेयर के आश्वासन के बावजूद कर्मचारियों को
सैलरी मिले, 3 महीने हो चुके हैं.

कर्मचारियों की प्रमुख समस्याएं

  1. तनख्वाह समय पर नहीं मिलता.
  2. तनख्वाह से काटा गया फंड नहीं मिलता है.
  3. इलाज की सुविधा नहीं मिलती.
  4. पारिवारिक या अपने जीवन की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं.
  5. मरने के बाद भी परिवार की कोई सुरक्षा नहीं.

उन्होंने बताया कि इन मांगों के लिए हमने जनवरी से जुलाई तक 10 पत्र निगम कमिश्नर और दिल्ली की मेयर को लिख चुके हैं. हमने यह अंतिम पत्र देकर हड़ताल करने का फैसला किया है. अगर एक हफ्ते में संबंधित समस्याओं को लेकर यूनियन से बातचीत कर कार्यवाही नहीं की जाती है तो मजबूरन एक हफ्ते बाद दिल्ली में कार्यरत लगभग 3200 डीबीसी कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Delhi Flood: ITO में पानी में खड़े होकर शख्स ने अनोखे अंदाज में जताया विरोध, CM केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

नई दिल्लीः डीवीसी के कर्मचारियों ने एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. एमटीएस पद पाने के लिए सभी कर्मचारी 31 जुलाई से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जाएंगे. एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष देवानन्द शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल के लिए निगम प्रशासन जिम्मेदार है. छोटे कर्मचारी जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए घर-घर जाकर और साथ-साथ टैक्स कलेक्शन में हाथ बंटाता है, लेकिन उसको दरकिनार कर दिया जाता है.

उन्होंने बताया कि DBC को MTS पद दिए जाने के लिए 9 मार्च 2022 और 9 नवंबर 2022 को जारी कार्यालय आदेश का भी इंप्लीमेंटेशन नहीं हो रहा है. जिस कारण से इन कर्मचारियों में भारी रोष है. दूसरी तरफ निगम अधिकारी कर्मचारियों पर काम का दबाव बना रहे हैं. मेयर के आश्वासन के बावजूद कर्मचारियों को
सैलरी मिले, 3 महीने हो चुके हैं.

कर्मचारियों की प्रमुख समस्याएं

  1. तनख्वाह समय पर नहीं मिलता.
  2. तनख्वाह से काटा गया फंड नहीं मिलता है.
  3. इलाज की सुविधा नहीं मिलती.
  4. पारिवारिक या अपने जीवन की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं.
  5. मरने के बाद भी परिवार की कोई सुरक्षा नहीं.

उन्होंने बताया कि इन मांगों के लिए हमने जनवरी से जुलाई तक 10 पत्र निगम कमिश्नर और दिल्ली की मेयर को लिख चुके हैं. हमने यह अंतिम पत्र देकर हड़ताल करने का फैसला किया है. अगर एक हफ्ते में संबंधित समस्याओं को लेकर यूनियन से बातचीत कर कार्यवाही नहीं की जाती है तो मजबूरन एक हफ्ते बाद दिल्ली में कार्यरत लगभग 3200 डीबीसी कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Delhi Flood: ITO में पानी में खड़े होकर शख्स ने अनोखे अंदाज में जताया विरोध, CM केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.