नई दिल्ली: दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एमबीए के 24 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली है.घटना जामनगर के गफूर नगर की बताई जा रही है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
घटनास्थल से नहीं मिला सुसाइड नोट: पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.मृतक छात्र की पहचान इबादुद्दीन के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र की लास्ट सेमेस्टर में ही आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी लगी थी और उसे 12 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला था.
हर एक एंगल से जांच कर रही पुलिस: हालांकि किन कारण से उसने आत्महत्या की है, अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है. साथ ही डेडबॉडी के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. बहरहाल पुलिस ने घरवालों को भी इस संबंध में जानकारी दे दी है. इस मामले में पुलिस हर पहलुओं से जांच कर रही है. बता दें कि बीते दिन राजधानी के अहिल्याबाई नर्सिंग हॉस्टल में बीएससी नर्सिंग के द्वितीय वर्ष की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. वहीं, इस मामले में पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. राजधानी में आत्महत्या करने की घटनाएं सामनें आती रहती हैं. कोई अवसाद में आकर अपनी जान गंवा देता है, तो कई पारिवारिक कलह के चलते.
ये भी पढ़ें: Suicide Case in dehi : दिल्ली के अहिल्याबाई नर्सिंग हॉस्टल में छात्रा ने की खुदकुशी, जानें क्या है मामला