नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान हुई मारपीट के बाद मेयर शैली ओबेरॉय की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि निगम की बैठक में भाजपा पार्षदों ने उन पर हमला किया. अगर उन्हें महिला सुरक्षाकर्मियों ने नहीं बचाया होता तो मेरे साथ न जाने क्या हो जाता. मेयर ने कहा कि इसके अलावा, बीजेपी के पार्षदों ने आम आदमी पार्टी के पार्षद के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं महिला पार्षद के साथ शारीरिक उत्पीड़न भी किया गया. बीजेपी को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए.
-
#WATCH दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पार्षद कमला मार्केट थाने पहुंचे और थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आम आदमी पार्टी के पार्षद यहां महिला पार्षद पर हत्या के प्रयास के आरोप में भाजपा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे हैं। pic.twitter.com/4iKveFWv2R
">#WATCH दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पार्षद कमला मार्केट थाने पहुंचे और थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2023
आम आदमी पार्टी के पार्षद यहां महिला पार्षद पर हत्या के प्रयास के आरोप में भाजपा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे हैं। pic.twitter.com/4iKveFWv2R#WATCH दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पार्षद कमला मार्केट थाने पहुंचे और थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2023
आम आदमी पार्टी के पार्षद यहां महिला पार्षद पर हत्या के प्रयास के आरोप में भाजपा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे हैं। pic.twitter.com/4iKveFWv2R
शैली ओबेरॉय ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव सोमवार सुबह 11 बजे होगा. तब तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. वहीं, आप विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी की गुंडागर्दी और आप पार्षदों पर हमला करने के खिलाफ कमला मार्केट थाना जाएंगे और एफआईआर दर्ज कराएंगे. इसमें आप की महिला पार्षदों के हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
-
AAP Senior Leaders Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/oXBCGY80yh
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">AAP Senior Leaders Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/oXBCGY80yh
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 24, 2023AAP Senior Leaders Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/oXBCGY80yh
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 24, 2023
आतिशी ने कहा कि हम सुनते थे कि देश के दूर-दराज इलाकों में लोग बूथ कैप्चरिंग करते थे. आज बीजेपी ने चुनाव के बाद कागजों को फाड़ दिया. मतगणना नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार हैं. हमें लोकतांत्रिक तरीके से सरकार चलाने दीजिए. हमें जनता के जनादेश को स्वीकार करना होगा. बीजेपी ने 15 साल तक शासन किया है. हमें जनता ने 5 साल दिया है. हमें काम करने दीजिए. अगर हम काम नहीं करेंगे तो फिर आपको मौका मिलेगा. लेकिन आप अपनी सरकार बैकडोर से बनाने का काम मत कीजिए.