नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी में आज बजट सत्र के सदन में अंतिम चरण के अंदर चर्चा के दौरान आप पार्षदों और मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के द्वारा जबरदस्त हंगामा किया गया. इस दौरान सदन की कार्यवाही में भी व्यवधान डाला गया. मेयर जयप्रकाश के द्वारा कई बार समझाने के बावजूद भी आप विधायक और पार्षद नहीं माने और लगातार वेल में आकर विरोध प्रदर्शन और हंगामा करते रहे.
इसके बाद मेयर जयप्रकाश ने मजबूर होकर कई बार पार्षदों और विधायक को वार्निंग भी दी, लेकिन आप नेता नहीं माने. जिसके बाद मेयर जयप्रकाश ने सबसे पहले आप के चार पार्षद और विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को बजट सत्र के सदन से निलंबित किया और उसके बाद हंगामा और बढ़ जाने पर मेयर जयप्रकाश ने मार्शलों को आप के पार्षदों और विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को सदन से बाहर निकालने के आदेश दे दिए.
विधायक और पार्षदों को बाहर निकाला
जिसके बाद मार्शलों ने अखिलेश पति त्रिपाठी और आप के पार्षदों को सदन से बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन आप पार्षद अपनी मांगों को लेकर अड़ गए. जिसके बाद मार्शलों ने जबरन घसीट कर आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और अन्य पार्षदों को सदन से बाहर निकाला. वहीं मेयर जयप्रकाश ने भी आप विधायक और पार्षदों के व्यवहार और सदन की गरिमा को भंग किए जाने को लेकर निंदा की और इसे बेहद शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि सत्र खराब करने की मानसिकता से साथ आए थे AAP विधायक सदम में आए थे.
यह भी पढ़ेंः-नॉर्थ एमसीडी: आप विधायक और तीन पार्षदों को मेयर ने किया सस्पेंड
सदन की कार्यवाही रही जारी
हालांकि आप नेताओं के द्वारा किए गए हंगामे से पहले एक-एक करके कांग्रेस आप और भाजपा के पार्षदों ने बजट के ऊपर अपनी अपनी तरफ से कई सुझाव दिए. आप पार्षदों को सदन से बाहर भेजे जाने के बाद भी सदन चला और भाजपा के पार्षदों ने बजट को लेकर कई सुझाव सदन में दिए.