नई दिल्ली: आप नेता दुर्गेश पाठक द्वारा नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश पर डूसिब की संपत्ति को हड़पने के गंभीर आरोप लगाए गए थे. जिसके जवाब में नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि आप नेता दुर्गेश पाठक के द्वारा उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं. वह व्यक्तिगत आरोप तथ्यहीन और निराधार हैं. आम आदमी पार्टी जो अब आरोप आदमी पार्टी बन गई है हर रोज नए नए आरोप लगाकर भ्रम फैला रही है. दुर्गेश पाठक का नाम झूठ का फाटक होना चाहिए.
डूसिब की जमीन हड़पने के आरोप निराधार: जयप्रकाश
जयप्रकाश ने कहा कि मेरे और मेरे बेटे के ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं डूसिब की जमीन हड़पने के वह निराधार हैं. गली विक्रम बहादुरगढ़ रोड सदर बाजार पर 3231 नंबर संपत्ति जो है कस्टोडियन संपत्ति है. जिसकी किराएदार रुचिका जैन से उन्होंने यह संपत्ति पावर ऑफ अटॉर्नी पर ली थी. तब से वह दिल्ली आश्रय सुधार बोर्ड को अपने नाम से किराया भी दे रहे हैं.
संपत्ति के सभी कागज व रसीद मेरे पास हैं और दिल्ली आश्रय सुधार बोर्ड के अधिकारियों के साथ पत्राचार के दस्तावेज भी मेरे पास हैं. इस संपत्ति पर जो निर्माण कार्य किया गया था. पहले जिन लोगों के पास से संपत्ति थी उनके द्वारा किया गया था.
प्रथम तल पर किए गए निर्माण कार्य के लिए मैंने शक्ति पूर्वक शुल्क के लिए दिल्ली आश्रय बोर्ड से पत्राचार कर नियमित करने का अनुरोध 19-10-2020 को किया था. उसके उत्तर में दिल्ली आश्रय सुधार बोर्ड ने अपने पत्र दिनांक 15-1-2021 के द्वारा अग्रिम कार्रवाई हेतु दस्तावेजों के साथ अपने कार्यालय में बुलाया था. यदि यह सब कार्रवाई विभागीय तौर पर हो रही है तो यह अवैध कब्जा कैसे हुआ.
झूठे आरोप लगा रहे हैं आप नेता: जयप्रकाश
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने आप नेता दुर्गेश पाठक के आरोपों का सिरे से खंडन करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता ओछी राजनीति करने के साथ व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं. निगम द्वारा दिल्ली सरकार से 13 हजार करोड़ की मांग और 938 करोड रुपए के झूठ के खुलासे के बाद से ही आप की दिल्ली सरकार डर गई है. तभी अब आप नेता झूठे आरोप लगा रहे हैं.
जयप्रकाश ने अपने ऊपर लगाए गए व्यक्तिगत आरोपों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह इन आरोपों को लेकर चुप नहीं बैठेंगे और आरोपों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. अगर कोर्ट में जाने की जरूरत पड़ी तो वहां भी जाएंगे. आप नेता आरोप लगाकर भाग जाते हैं लेकिन इस बार वे उन्हें भागने नहीं देंगे और कोर्ट में घसीटेंगे.
आप के कई विधायकों ने सरकारी जमीन पर कब्जे कर रखे हैं उसका भी खुलासा जल्द किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों की सम्पति की जांच - चौधरी अनिल कुमार