नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि पिछले 8 महीनों से दिल्ली की मेयर डाॅ शैली ओबेरॉय पहले से ही साफ सड़कों पर झाड़ू लगाकर प्रेस में फोटो छपवाने एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वच्छता अभियान चलाने में माहिर हो गई हैं. जबकि दिल्ली की अधिकांश सड़कें कूड़े और मलबा डंप में बदल गई हैं. ऐसा लगता है कि मेयर भी अपने राजनीतिक बॉस केजरीवाल की तरह अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वच्छता और अन्य जन कल्याण अभियान चलाने की कला में निपुण हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: इस वर्ष रामलीला में उठाएं सनातन धर्म का विरोध करने वाले के खिलाफ आवाज : बीजेपी
ईटीवी भारत से बात करते हुए दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह देखकर आश्चर्य होता है कि मेयर यह दावा कर रही हैं कि वे दिल्ली को ढलाव मुक्त बना देंगी, जबकि भाजपा ने यह काम 2021 में शुरू करके 2021 में ही लगभग पूरा कर लिया. डॉ. ओबेरॉय को पता होना चाहिए कि दिल्ली के लगभग 90% ढलावों को 2021 में बंद कर दिया गया था और सार्वजनिक सेवा परिसर में बदल दिया गया. जहां पुस्तकालय, मुफ्त रसोई, गरीब बच्चों की ट्यूटोरियल कक्षाएं, विकलांग बच्चों के शिक्षा केंद्र आदि चल रहे हैं. शेष 10% ढलावों को 2022 में तत्कालीन विशेष अधिकारी द्वारा बंद कर दिया गया था.
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्लीवासी सड़कों पर हरियाली बढ़ाने के महापौर के दावे को देखकर हैरान हैं. 2015 से हर साल 30 से 50 लाख पेड़ लगाने के दिल्ली सरकार के दावों के बावजूद दिल्ली की लगभग सभी सड़कें बंजर दिखती हैं. और अब महापौर भी हरियाली करने का दावा कर रही हैं. प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि एमसीडी आरडब्ल्यूए, विशेषकर ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज को अपने परिसरों को साफ रखने के लिए प्रोत्साहित करती थी. लेकिन सत्ता में आने के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज की सफाई से जुड़ी हाउस टैक्स राहत वापस ले ली, जिससे वे स्वच्छता सेवाएं चलाने से हतोत्साहित हो गईं.
ये भी पढ़ें: 11 वार्डों में नए सहायक स्वच्छता निरीक्षकों की नियुक्ति को लेकर BJP ने मेयर को लिखा पत्र, स्थानांतरण की मांग की