ETV Bharat / state

MCD Mayor Election: आज होगा मेयर का चुनाव, कौन मारेगा बाजी? - municipal corporation in delhi mayor election

दिल्ली मेयर चुनाव के लिए आज एक बार फिर बैठक बुलाई गई है. सभी की नजरें इसपर टिकी हुई है कि क्या आज दिल्ली को नया मेयर मिल पाएगा. इससे पहले भी 6 और 24 को सदन की बैठक बुलाई जा चुकी है, लेकिन हंगामे के कारण दोनों ही बार बैठक को स्थगित कर दिया गया था.

municipal corporation in delhi mayor election
municipal corporation in delhi mayor election
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 9:18 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लोगों का मेयर चुनाव का इंतजार, सोमवार को खत्म हो सकता है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अनुमति मिलने के बाद सोमवार को दिल्ली नगर निगम की बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना है. अब तक दो बार नगर निगम की बैठक में हंगामे के कारण यह चुनाव नहीं हो पाया है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को चुनाव प्रकिया संपन्न हो जाएगी.

बैठक के दौरान सदन में हुआ था हंगामा: इससे पहले 24 जनवरी को बुलाई गई दूसरी सदन की बैठक में भी मेयर का चुनाव नहीं किया जा सका था. उस दिन करीब 11:15 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा द्वारा पहले उपराज्पाल द्वारा मनोनीत किए गए पार्षदों की शपथ ग्रहण को लेकर घोषणा की गई थी, जिसके बाद उसी समय सदन की बैठक में हंगामा शुरू हो गया था. इसपर आम आदमी पार्टी के पार्षद दल के नेता मुकेश गोयल ने विरोध जताया था. विरोध के बीच आम आदमी पार्टी के मनोनीत किए गए पार्षदों को शपथ दिलाई गई थी, जिसके बाद सभी 249 नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया गया था.

वहीं शपथ ग्रहण के बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा 2 मिनट के ब्रेक की घोषणा की गई थी, लेकिन कार्रवाई शुरू होने के साथ ही एक बार फिर बीजेपी और आप में हंगामा होता देख सत्या शर्मा ने सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया था. हालांकि 10 मिनट के बाद जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तब भी हंगामा जारी रहा, जिसके चलते पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही को अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया था. इतना ही नहीं, कार्यवाही के स्थगन के बाद हंगामा बंद होने की बजाए और बढ़ गया था.

आप-बीजेपी का आरोप-प्रत्यारोप: दरअसल कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन के बाहर आम आदमी पार्टी और बीजेपी की कार्यकर्ताओं में झड़प हुई, जिसे पुलिस के द्वारा रोका गया था. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया था. वहीं आप और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे भी आरोप भी लगाए थे. भाजपा की ओर से यह आरोप लगाया गया कि आप सदन की कार्यवाही को नहीं चलने देना चाहती थी. वहीं दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाते हुए कहा गया था कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है इसलिए बीजेपी ने हंगामा कर सदन की कार्यवाही को स्थगित कराया है.

यह भी पढ़ें-MCD Mayor Election: आप पार्षदों ने एमसीडी के पीठासीन अधिकारी को लिखा पत्र, एल्डरमैन को वोट करने पर रोक लगाने की मांग

अब उपराज्यपाल द्वारा बैठक बुलाने की मंजूरी मिलने के बाद आज सोमवार को एक बार फिर बैठक बुलाई गई है. दिल्ली के लोगों को यह उम्मीद है कि आज उन्हें अपना मेयर मिल जाएगा. बता दें कि बीजेपी की तरफ से रेखा गुप्ता को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Mayor Election: हंगामे के बीच फिर स्थगित हुई एमसीडी की बैठक, मेयर को लेकर दिल्ली का इंतजार हुआ लंबा

नई दिल्ली: राजधानी में लोगों का मेयर चुनाव का इंतजार, सोमवार को खत्म हो सकता है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अनुमति मिलने के बाद सोमवार को दिल्ली नगर निगम की बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना है. अब तक दो बार नगर निगम की बैठक में हंगामे के कारण यह चुनाव नहीं हो पाया है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को चुनाव प्रकिया संपन्न हो जाएगी.

बैठक के दौरान सदन में हुआ था हंगामा: इससे पहले 24 जनवरी को बुलाई गई दूसरी सदन की बैठक में भी मेयर का चुनाव नहीं किया जा सका था. उस दिन करीब 11:15 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा द्वारा पहले उपराज्पाल द्वारा मनोनीत किए गए पार्षदों की शपथ ग्रहण को लेकर घोषणा की गई थी, जिसके बाद उसी समय सदन की बैठक में हंगामा शुरू हो गया था. इसपर आम आदमी पार्टी के पार्षद दल के नेता मुकेश गोयल ने विरोध जताया था. विरोध के बीच आम आदमी पार्टी के मनोनीत किए गए पार्षदों को शपथ दिलाई गई थी, जिसके बाद सभी 249 नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया गया था.

वहीं शपथ ग्रहण के बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा 2 मिनट के ब्रेक की घोषणा की गई थी, लेकिन कार्रवाई शुरू होने के साथ ही एक बार फिर बीजेपी और आप में हंगामा होता देख सत्या शर्मा ने सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया था. हालांकि 10 मिनट के बाद जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तब भी हंगामा जारी रहा, जिसके चलते पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही को अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया था. इतना ही नहीं, कार्यवाही के स्थगन के बाद हंगामा बंद होने की बजाए और बढ़ गया था.

आप-बीजेपी का आरोप-प्रत्यारोप: दरअसल कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन के बाहर आम आदमी पार्टी और बीजेपी की कार्यकर्ताओं में झड़प हुई, जिसे पुलिस के द्वारा रोका गया था. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया था. वहीं आप और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे भी आरोप भी लगाए थे. भाजपा की ओर से यह आरोप लगाया गया कि आप सदन की कार्यवाही को नहीं चलने देना चाहती थी. वहीं दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाते हुए कहा गया था कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है इसलिए बीजेपी ने हंगामा कर सदन की कार्यवाही को स्थगित कराया है.

यह भी पढ़ें-MCD Mayor Election: आप पार्षदों ने एमसीडी के पीठासीन अधिकारी को लिखा पत्र, एल्डरमैन को वोट करने पर रोक लगाने की मांग

अब उपराज्यपाल द्वारा बैठक बुलाने की मंजूरी मिलने के बाद आज सोमवार को एक बार फिर बैठक बुलाई गई है. दिल्ली के लोगों को यह उम्मीद है कि आज उन्हें अपना मेयर मिल जाएगा. बता दें कि बीजेपी की तरफ से रेखा गुप्ता को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Mayor Election: हंगामे के बीच फिर स्थगित हुई एमसीडी की बैठक, मेयर को लेकर दिल्ली का इंतजार हुआ लंबा

Last Updated : Feb 6, 2023, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.