ETV Bharat / state

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने की एमसीडी के सभी जोनल डीसी के साथ बैठक - एमसीडी के कार्यों की गुरुवार को समीक्षा बैठक

दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यों की गुरुवार को समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने विभिन्न जोन के उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश दिए और विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा. उन्होंने कहा कि दो हफ्ते के बाद वह जमीनी हकीकत जानने भी पहुंचेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 10:52 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यों की समीक्षा शुरू कर दी है. दिल्ली की 12 नगर निगम जोन की स्थिति की समीक्षा को लेकर आज उन्होंने सभी क्षेत्रीय उपायुक्तों के साथ बैठक की. इस दौरान मेयर ने निर्देश दिए कि हर क्षेत्र का सही से ध्यान रखा जाए. किसी भी मुद्दे को हल करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं. वहीं, मेयर ने कहा कि वह अगले दो हफ्तों में व्यक्तिगत रूप से जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रत्येक क्षेत्र का दौरा करेंगी. दिल्लीवासियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने की दिशा में अब एमसीडी तेजी से काम करेगी.

इस दौरान डॉ. शैली ओबेरॉय ने दिल्ली को बेहतर और अधिक रहने योग्य बनाने में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन और मॉडल की भी प्रशंसा की. उन्होंने मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि हम एमसीडी को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल, मोहल्ला क्लीनिक, सार्वजनिक परिवहन सहित अन्य पहलों का दिल्ली के लोगों के जीवन पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. हम म्यूनिसिपल गवर्नेंस का एक मॉडल भी विकसित करेंगे और दुनिया को एमसीडी की वास्तविक क्षमता दिखाएंगे. दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए एमसीडी प्रतिबद्ध है, ताकि लोगों की सभी जरूरतें पूरी हो सकें.

ये भी पढ़ेंः दिल्लीवालों को शराब घोटाले की सच्चाई बताने में AAP से आगे निकली BJP, कल से जन-जागरण अभियान

उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- एमसीडी के जोनल डिप्टी कमिश्नरों के साथ आज बैठक बुलाई गई. बैठक में सीएम के विजन के साथ हमने विभाग से संबंधित जमीनी मुद्दों पर चर्चा की है. आपको बता दें कि आज की बैठक इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि क्षेत्रीय उप-आयुक्त अपने क्षेत्रों में प्रशासनिक काम संभालते हैं. उसी के अनुसार नीतियों को लागू करते हैं. उन्होंने इस दौरान सकारात्मक तरीके से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की अपील भी की.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने संभाला नए विभागों का कार्यभार, सचिवों और आयुक्तों के साथ की प्री-बजट मीटिंग

नई दिल्लीः दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यों की समीक्षा शुरू कर दी है. दिल्ली की 12 नगर निगम जोन की स्थिति की समीक्षा को लेकर आज उन्होंने सभी क्षेत्रीय उपायुक्तों के साथ बैठक की. इस दौरान मेयर ने निर्देश दिए कि हर क्षेत्र का सही से ध्यान रखा जाए. किसी भी मुद्दे को हल करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं. वहीं, मेयर ने कहा कि वह अगले दो हफ्तों में व्यक्तिगत रूप से जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रत्येक क्षेत्र का दौरा करेंगी. दिल्लीवासियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने की दिशा में अब एमसीडी तेजी से काम करेगी.

इस दौरान डॉ. शैली ओबेरॉय ने दिल्ली को बेहतर और अधिक रहने योग्य बनाने में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन और मॉडल की भी प्रशंसा की. उन्होंने मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि हम एमसीडी को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल, मोहल्ला क्लीनिक, सार्वजनिक परिवहन सहित अन्य पहलों का दिल्ली के लोगों के जीवन पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. हम म्यूनिसिपल गवर्नेंस का एक मॉडल भी विकसित करेंगे और दुनिया को एमसीडी की वास्तविक क्षमता दिखाएंगे. दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए एमसीडी प्रतिबद्ध है, ताकि लोगों की सभी जरूरतें पूरी हो सकें.

ये भी पढ़ेंः दिल्लीवालों को शराब घोटाले की सच्चाई बताने में AAP से आगे निकली BJP, कल से जन-जागरण अभियान

उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- एमसीडी के जोनल डिप्टी कमिश्नरों के साथ आज बैठक बुलाई गई. बैठक में सीएम के विजन के साथ हमने विभाग से संबंधित जमीनी मुद्दों पर चर्चा की है. आपको बता दें कि आज की बैठक इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि क्षेत्रीय उप-आयुक्त अपने क्षेत्रों में प्रशासनिक काम संभालते हैं. उसी के अनुसार नीतियों को लागू करते हैं. उन्होंने इस दौरान सकारात्मक तरीके से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की अपील भी की.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने संभाला नए विभागों का कार्यभार, सचिवों और आयुक्तों के साथ की प्री-बजट मीटिंग

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.