नई दिल्लीः दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यों की समीक्षा शुरू कर दी है. दिल्ली की 12 नगर निगम जोन की स्थिति की समीक्षा को लेकर आज उन्होंने सभी क्षेत्रीय उपायुक्तों के साथ बैठक की. इस दौरान मेयर ने निर्देश दिए कि हर क्षेत्र का सही से ध्यान रखा जाए. किसी भी मुद्दे को हल करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं. वहीं, मेयर ने कहा कि वह अगले दो हफ्तों में व्यक्तिगत रूप से जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रत्येक क्षेत्र का दौरा करेंगी. दिल्लीवासियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने की दिशा में अब एमसीडी तेजी से काम करेगी.
इस दौरान डॉ. शैली ओबेरॉय ने दिल्ली को बेहतर और अधिक रहने योग्य बनाने में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन और मॉडल की भी प्रशंसा की. उन्होंने मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि हम एमसीडी को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल, मोहल्ला क्लीनिक, सार्वजनिक परिवहन सहित अन्य पहलों का दिल्ली के लोगों के जीवन पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. हम म्यूनिसिपल गवर्नेंस का एक मॉडल भी विकसित करेंगे और दुनिया को एमसीडी की वास्तविक क्षमता दिखाएंगे. दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए एमसीडी प्रतिबद्ध है, ताकि लोगों की सभी जरूरतें पूरी हो सकें.
-
Called a meeting with the zonal Deputy Commissioners of MCD today.
— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) March 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
With the vision of CM @ArvindKejriwal, we discussed the grassroot issues concerning the department.@Saurabh_MLAgk @AtishiAAP pic.twitter.com/DDbv6nuDNb
">Called a meeting with the zonal Deputy Commissioners of MCD today.
— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) March 2, 2023
With the vision of CM @ArvindKejriwal, we discussed the grassroot issues concerning the department.@Saurabh_MLAgk @AtishiAAP pic.twitter.com/DDbv6nuDNbCalled a meeting with the zonal Deputy Commissioners of MCD today.
— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) March 2, 2023
With the vision of CM @ArvindKejriwal, we discussed the grassroot issues concerning the department.@Saurabh_MLAgk @AtishiAAP pic.twitter.com/DDbv6nuDNb
उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- एमसीडी के जोनल डिप्टी कमिश्नरों के साथ आज बैठक बुलाई गई. बैठक में सीएम के विजन के साथ हमने विभाग से संबंधित जमीनी मुद्दों पर चर्चा की है. आपको बता दें कि आज की बैठक इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि क्षेत्रीय उप-आयुक्त अपने क्षेत्रों में प्रशासनिक काम संभालते हैं. उसी के अनुसार नीतियों को लागू करते हैं. उन्होंने इस दौरान सकारात्मक तरीके से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की अपील भी की.