नई दिल्ली: फंड नहीं मिलने के चलते साउथ एमसीडी की हालत लगातार खस्ता हो रही है. कोरोना काल में ऐसी आर्थिक तंगी के बाद मेयर समेत तमाम अन्य पार्षद दिल्ली सरकार के खिलाफ एक बार फिर प्रदर्शन करने वाले हैं. बताया जा रहा कि निगम के करीब 1100 करोड़ रूपये दिल्ली सरकार पर बकाया हैं. जिन्हें लेने के लिए निगम पार्षद अब कटोरा लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास जाएंगे.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में निगम मेयर अनामिका ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से एमसीडी को मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू कहा जाता है. ऐसी सोच होगी तो ये लोग निगम की कैसे मदद करेंगे. उन्होंने कहा कोरोना काल में 9630 कर्मचारियों ने दिन रात कोरोना योद्धा बनकर काम किया. हालांकि दिल्ली सरकार ने निगम के काम को तवज्जो नहीं दी.
10 सितम्बर से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
अनामिका ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि दिल्ली सरकार से अपना हक़ लिया जाए. इसी क्रम में 10 सितम्बर से दिल्ली सरकार के खिलाफ कटोरा लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शन के अलावा भी हर मुमकिन कोशिश की जाएगी कि दिल्ली सरकार से पैसा लिया जाए.