नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सूरज का सितम लगातार जारी है. आलम ये है इलाकों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 मार्च के बाद बारिश दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत दिला सकती है.
प्रादेशिक मौसम केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों दिल्ली के इलाकों में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री है. वहीं अधिकतम 34 और 35 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है. दोनों ही तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक ऊपर चल रहे हैं. शनिवार को भी ऐसी ही स्थिति रहेगी जबकि इलाकों में बादल छाए रहेंगे और तापमान 35 डिग्री तक पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें:- राशन की डोर स्टेप डिलीवरी मामला, सीएम केजरीवाल ने बुलाई समीक्षा बैठक
नजफगढ़ में 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज
इससे पहले शुक्रवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में यहां सबसे अधिक 35.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार की योजना "राशन की डोर स्टेप डिलीवरी" पर केंद्र ने लगाई रोक