नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की सहायता के लिए सीबीएसई ने टेली काउंसलिंग की सुविधा शुरू की है. जिसमें छात्र फोन करके, मेल करके या सोशल मीडिया के जरिए एक्सपर्ट से सलाह ले रहे हैं. वहीं इसको लेकर सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने बताया कि अब तक सबसे ज्यादा कॉल्स पिछले चार दिनों में दसवीं कक्षा के छात्रों की दर्ज की गई है. जिसमें छात्राओं के मुकाबले छात्रों की संख्या ज्यादा है.
टेली काउंसलिंग की सुविधा शुरू
वहीं सीबीएसई पीआरओ रमा शर्मा ने बताया कि टेली काउंसलिंग की सुविधा शुरू होने के 4 दिनों के अंदर सबसे ज्यादा कॉल्स दसवीं के छात्रों की दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि दसवीं के छात्र पहली बार स्कूल से बाहर बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं. इसलिए हो सकता है कि उनके मन में परीक्षा को लेकर डर और प्रश्न पत्र को लेकर ज्यादा सवाल हों.
सबसे अधिक कॉल यूपी बोर्ड से दर्ज
उन्होंने साथ ही बताया कि कॉल करने वालों में लड़कों की संख्या लड़कियों से ज्यादा दर्ज की जा रही है. साथ ही कहा कि केवल सीबीएसई बोर्ड के ही नहीं बल्कि अन्य बोर्ड के छात्र और अभिभावक भी इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. जिसमें अभी तक सबसे अधिक कॉल यूपी बोर्ड से दर्ज की गई है.
निजी स्कूलों के छात्रों के भी आ रहे हैं फोन
वहीं रमा शर्मा ने बताया कि केवल सरकारी स्कूलों के छात्र ही नहीं, बल्कि निजी स्कूलों के छात्र भी बड़ी संख्या में फोन कर अपने सवाल पूछ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने इस टेली काउंसलिंग में कोई पाबंदी नहीं लगाई है. बल्कि इसे इतना व्यापक बनाया है कि निजी स्कूल, सरकारी स्कूल या अन्य बोर्ड के छात्र या अभिभावक कॉल कर इस सुविधा का लाभ ले सकें.
साथ ही कहा कि सीबीएसई ने ऐसे एक्सपोर्ट की टीम नियुक्त की है, जो बच्चों के साथ जुड़ने में और बिना किसी भेदभाव के उन्हें समाधान देने में सक्षम हो. साथ ही कहा कि ये सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है. बता दें कि 15 फरवरी से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है.