नई दिल्ली : मरकज मामले में मौलाना साद ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के नोटिस का जवाब दिया है. उन्होंने क्राइम ब्रांच को एक पत्र भेजकर कहा है कि वह जांच में सहयोग करने को तैयार हैं. इसके साथ हो उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी उपलब्ध करवाने को कहा है. वह जानना चाहते हैं कि उन पर क्या आरोप हैं और किन धाराओं के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
पहले मौलाना साद ने मांगा था समय
जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार के आदेश पर निजामुद्दीन थाने के एसएचओ मुकेश वालिया ने इस पूरे प्रकरण को लेकर क्राइम ब्रांच में बयान दर्ज करवाया था. उनके बयान पर ही क्राइम ब्रांच द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें उन पर पहले साजिश के तहत महामारी को फैलाने के आरोप लगे थे, लेकिन मरकज के कुछ लोगों की मौत के बाद इस एफआईआर में गैर इरादतन हत्या की धारा को भी जोड़ दिया गया है. इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच की तरफ से उन्हें नोटिस भेजे गए थे, जिसके जवाब में उन्होंने समय मांगा था.
जांच में सहयोग के लिए तैयार
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतीश को भेजे गए जवाब में मौलाना साद ने कहा है कि पुलिस द्वारा भेजे गए दोनों नोटिस के जवाब वह पहले दे चुके हैं. वह क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही जांच में पूरी तरीके से सहयोग करने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी मांगी है ताकि उन्हें पता चल सके कि उन पर क्या आरोप हैं. फिलहाल उनकी इस मांग को लेकर क्राइम ब्रांच की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.