नई दिल्ली: एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से रविवार को नई दिल्ली मैराथन का आयोजन किया जाएगा. इस मैराथन के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर लोग एकत्रित होंगे और यहां से ही दौड़ शुरू होगी. यह दौड़ स्टेडियम से शुरू होकर वापस यहीं खत्म होगी.
इसमें तीन कैटेगरी में दौड़ होगी जिसमें 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दौड़ शामिल है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान मैराथन के रास्ते से दूर रहें.
JLN स्टेडियम से शुरू होकर यहीं होगी खत्म
जानकारी के अनुसार हाफ मैराथन 42 किलोमीटर की होगी. यह दौड़ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हेक्सागन, राजपथ, मानसिंह रोड, अकबर रोड, राजपथ, जनपथ, मौलाना आजाद रोड, रफी अहमद किदवई मार्ग, राजपथ क्रॉसिंग, डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड, कृषि भवन, राजेंद्र प्रसाद रोड, जनपथ, विंडसर सर्कल, राजपथ, मानसिंह रोड, जसवंत सिंह रोड, मानसिंह रोड, इंडिया गेट, सी हेक्सागन, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड, लोधी रोड, भीष्म पितामह मार्ग होते हुए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर संपन्न होगी.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे, जानिए खास बातें
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर रैली हिंसा: मृत किसान को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस, अब दे रही सफाई
42 किमी की होगी फुल मैराथन
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार फुल मैराथन 42 किलोमीटर की होगी. इसका रूट हाफ मैराथन का ही होगा लेकिन इसमें हिस्सा लेने वाले रूट के दो चक्कर लगाएंगे. वहीं 10 किलोमीटर की दौड़ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर भीष्म पितामह रोड, लोधी रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, ब्लाइंड स्कूल, लोधी रोड, भीष्म पितामह मार्ग होते हुए स्टेडियम पर खत्म होगी.
स्टेडियम में एंट्री गेट संख्या 13 और 8 से होगी. वहीं विशेष अतिथियों के लिए गेट नंबर 5 से प्रवेश होगा. इसके लिए आमंत्रित सभी लोगों को सुबह 3 बजे तक स्टेडियम में पहुंचना होगा. सुबह 3:30 बजे से लेकर 11 बजे तक मैराथन के रूट पर वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी.
मैराथन में हिस्सा लेने वाले लोग बारापूला पार्किंग, स्कोप कंपलेक्स और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के अंदर गेट संख्या 5 पर पार्किंग कर सकेंगे.
ट्रैफिक पुलिस की जनता से अपील
ट्रैफिक डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार दिल्ली पुलिस द्वारा मैराथन को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. आम वाहन चालकों से अपील की गई है कि वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. खासतौर से मैराथन के रास्तों से दूर रहें. इसके अलावा रास्ते में तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों द्वारा बताए गए मार्गों का इस्तेमाल करें ताकि उन्हें जाम का सामना ना करना पड़े.