नई दिल्ली: कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन बुधवार को भी प्रभावित रहा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, विभिन्न राज्यों से दिल्ली को आने वाली 26 ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों के समय से गंतव्य पर न पहुंचने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से नियमित कोहरा पड़ रहा है, जिसके कारण कम दृश्यता होने से लोको पायलटों को सिग्नल देखने में परेशानी होती है. ऐसे में लोको पायलट ट्रेनों की रफ्तार बहुत कम रखते हैं, जिससे कि वह ट्रेन का सिग्नल देखकर संचालन करें और हादसा न हो. लिहाजा ट्रेनें घंटे के विलंब से गंतव्य तक पहुंचती हैं.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु निजामुद्दीन एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, भुवनेश्वर से नई दिल्ली राजधानी एक्स प्रस 5 घंटे, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे, चेन्नई-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 6:30 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 4 घंटे और अंबेडकर नगर-कटरा एक्सप्रेस 3 घंटे लेट रही.
-
26 trains running late in Delhi area due to fog: Indian Railways pic.twitter.com/yFI3MFBkDR
— ANI (@ANI) January 3, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">26 trains running late in Delhi area due to fog: Indian Railways pic.twitter.com/yFI3MFBkDR
— ANI (@ANI) January 3, 202426 trains running late in Delhi area due to fog: Indian Railways pic.twitter.com/yFI3MFBkDR
— ANI (@ANI) January 3, 2024
यह भी पढ़े-रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर: नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी व कोलकाता के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
वहीं हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटे, खुजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 4 घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटे, जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस 5 घंटे, अजमेर-कटरा एक्सप्रेस 6 घंटे, अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस 6:30 घंटे, मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4 घंटे और भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में नई वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, लेखी बोलीं- ट्रेन का स्वागत कर सम्मानित महसूस कर रही हूं