नई दिल्ली:राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने पटका और टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी में उनका स्वागत किया. संजय सिंह ने कहा कि दूसरे राजनीतिक दलों से लोगों के आने से उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी को जिला पंचायत के चुनाव में और संगठन के निर्माण में मजबूती मिलेगी.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ रहा है. अपना दल के प्रदेश के तमाम पदाधिकारी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निजी सहायक रहे विक्रम सिंह पटेल, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अपना दल के पूर्व संगठन प्रभारी बृजलाल लोधी, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री बीके सिंह, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के पूर्व जिला महासचिव और वर्तमान में भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल सिंह, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पीएस तोमर सहित अन्य लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि उत्तरप्रदेश में जिस तरह से विक्रम पटेल और बृजलाल लोधी ने काम किया है उसका लाभ उठाते हुए वे आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.इनके आने से जिला पंचायत के चुनाव और संगठन के निर्माण में भी उत्तर प्रदेश के अंदर पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी.