ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर, दिल्ली के कई बड़े मामले में जांच रफ्तार हुई धीमी - दिल्ली हिंसा

दिल्ली में लॉकडाउन लागू होने के कारण कई बड़े मामलों की जांच की रफ्तार धीमी पड़ गई है. वहीं कोरोना महामारी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है और दिल्ली पुलिस अभी इस महामारी से निपटने के लिए कदम उठा रही है.

many important crime investigation stopped due to lockdown
दिल्ली पुलिस जांच
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 12:17 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में लागू लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है और दिल्ली पुलिस इसे बखूबी अंजाम दे रही है. लेकिन इस दौरान कई बड़े मामलों की जांच पर भी फर्क पड़ा है और कई बड़े मामलों की जांच थम सी गई है.

दिल्ली के कई बड़े मामले की जांच की रफ्तार हुई धीमी

अनाज मंडी अग्निकांड की जांच पर असर

आपको बता दें कि पिछले साल अनाज मंडी में हुए भीषण अग्निकांड में 43 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी. लेकिन इस मामले के 3 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई प्रगति देखने को नहीं मिल रही.

घटना के शुरुआती दिनों में एसएफएल और क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाए गए थे. लेकिन अभी तक इस पूरे मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है. क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन लग जाने के कारण जांच पर असर पड़ा है, क्योंकि अभी के समय लॉकडाउन का पालन करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है.

जेएनयू मामले में बयान नहीं हो पा रहे दर्ज

इस साल के शुरुआत में जेएनयू में हुई हिंसा की जांच भी क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है और छात्रों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. लेकिन अधिकारी बता रहे हैं कि लॉकडाउन लग जाने के कारण इस पूरे मामले की जांच पर भी फर्क पड़ा है. लॉकडाउन के कारण छात्र बयान दर्ज नहीं करा पा रहे, जिससे इस पूरे मामले की जांच रुकी हुई है.

लॉकडाउन के बाद आएगी तेजी : क्राइम ब्रांच

क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अभी पुलिस की पहली प्राथमिकता लॉकडाउन का पालन करवाना है. इसलिए इन सभी बड़े मामलों की जांच की रफ्तार थोड़ी धीमी है. इसके अलावा अभी क्राइम ब्रांच का फोकस उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा और जामिया मामले पर केंद्रित है. लेकिन लॉकडाउन खत्म होते ही इन सभी मामलों की जांच में भी तेजी आएगी.

नई दिल्लीः दिल्ली में लागू लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है और दिल्ली पुलिस इसे बखूबी अंजाम दे रही है. लेकिन इस दौरान कई बड़े मामलों की जांच पर भी फर्क पड़ा है और कई बड़े मामलों की जांच थम सी गई है.

दिल्ली के कई बड़े मामले की जांच की रफ्तार हुई धीमी

अनाज मंडी अग्निकांड की जांच पर असर

आपको बता दें कि पिछले साल अनाज मंडी में हुए भीषण अग्निकांड में 43 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी. लेकिन इस मामले के 3 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई प्रगति देखने को नहीं मिल रही.

घटना के शुरुआती दिनों में एसएफएल और क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाए गए थे. लेकिन अभी तक इस पूरे मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है. क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन लग जाने के कारण जांच पर असर पड़ा है, क्योंकि अभी के समय लॉकडाउन का पालन करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है.

जेएनयू मामले में बयान नहीं हो पा रहे दर्ज

इस साल के शुरुआत में जेएनयू में हुई हिंसा की जांच भी क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है और छात्रों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. लेकिन अधिकारी बता रहे हैं कि लॉकडाउन लग जाने के कारण इस पूरे मामले की जांच पर भी फर्क पड़ा है. लॉकडाउन के कारण छात्र बयान दर्ज नहीं करा पा रहे, जिससे इस पूरे मामले की जांच रुकी हुई है.

लॉकडाउन के बाद आएगी तेजी : क्राइम ब्रांच

क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अभी पुलिस की पहली प्राथमिकता लॉकडाउन का पालन करवाना है. इसलिए इन सभी बड़े मामलों की जांच की रफ्तार थोड़ी धीमी है. इसके अलावा अभी क्राइम ब्रांच का फोकस उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा और जामिया मामले पर केंद्रित है. लेकिन लॉकडाउन खत्म होते ही इन सभी मामलों की जांच में भी तेजी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.