ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली सरकार ने लिए कड़े फैसले, सील होंगे कई इलाके

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार अब बेहद सतर्कता दिखा रही है. इस सतर्कता के तहत लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य हैं. साथ ही कोरोना वायरस का संक्रमण अभी दिल्ली के जिन इलाकों में ज्यादा हैं, उन्हें सील किया जाएगा.

many areas in delhi will be sealed as per corona virus hotspot soon
कोरोना के संक्रमण के कारण होंगे सील दिल्ली के कई इलाके
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 11:20 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार अब कड़े फैसले लेने जा रही है. फैसले के तहत लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा कोरोना वायरस का संक्रमण अभी दिल्ली के जिन इलाकों में ज्यादा हैं, उन इलाके को पूरी तरह सील किया जाएगा.

Government expenditure will be cut
सरकारी खर्चे में की जाएगी कटौती

जिसमें निजामुद्दीन, दिलशाद गार्डन, सदर बाजार, बंगाली मार्केट, मजनू का टीला, तिमारपुर, मयूर विहार, मालवीय नगर, राजौरी गार्डन भी शामिल है. ईटीवी भारत ने इसकी जानकारी एक दिन पहले ही दे दी थी कि संक्रमण के लिहाजे से संवेदनशील इलाकों को पूरी तरह से सील कर लॉकडाउन को खोला जा सकता है.



बंगाली मार्केट को किया गया सील
बुधवार रात नई दिल्ली इलाके में स्थित बंगाली मार्केट इलाके को सील किया गया है. कल से ये मार्किट निश्चित समय के लिए खुलेगी. यहां कोरोना पॉजिटिव का मामला मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है. लुटियन दिल्ली का ये पहला मामला है, जहां किसी इलाके को सील किया गया है.



मुख्यमंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक
बुधवार शाम को कोरोना के मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास पर बैठक बुलाई थी. जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत स्वास्थ्य मंत्री व तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. वहां पर संक्रमण से बचाव को लेकर चर्चा हुई.



सरकारी खर्चे में की जाएगी कटौती
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि कर्मचारियों, अधिकारियों की सैलरी को छोड़कर सरकार अन्य सरकारी खर्च में सरकार अन्य सरकारी खर्च में कटौती की जाएगी. जिन इलाकों को आने वाले दिनों दिनों में सील किया जाएगा वहां पर किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. दवाइयों और जरूरी सामानों की घर में घर में घर में की घर में घर में तक पहुंचाई जाएगी.




मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी
बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि मास्क लगाकर बाहर निकलना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. नहीं निकले तो उनपर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि फैसला किया गया है कि सैलरी के अलावा दिल्ली सरकार का कोई भी सरकारी विभाग खर्चा नहीं करेगा, कोरोना और लॉकडाउन के अलावा किसी भी प्रकार के खर्च के लिए वित्त मंत्रालय से परमिशन लेनी होगी.

पूरी दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या को देखते हुए ऐसी 20 जगह हैं, जिनको सील किया जा सकता है. जिसमें जानकारी मिली है कि सदर की भी कई जगह सामने आई हैं. इन्हें शामिल किया गया है. पूरी लिस्ट जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार अब कड़े फैसले लेने जा रही है. फैसले के तहत लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा कोरोना वायरस का संक्रमण अभी दिल्ली के जिन इलाकों में ज्यादा हैं, उन इलाके को पूरी तरह सील किया जाएगा.

Government expenditure will be cut
सरकारी खर्चे में की जाएगी कटौती

जिसमें निजामुद्दीन, दिलशाद गार्डन, सदर बाजार, बंगाली मार्केट, मजनू का टीला, तिमारपुर, मयूर विहार, मालवीय नगर, राजौरी गार्डन भी शामिल है. ईटीवी भारत ने इसकी जानकारी एक दिन पहले ही दे दी थी कि संक्रमण के लिहाजे से संवेदनशील इलाकों को पूरी तरह से सील कर लॉकडाउन को खोला जा सकता है.



बंगाली मार्केट को किया गया सील
बुधवार रात नई दिल्ली इलाके में स्थित बंगाली मार्केट इलाके को सील किया गया है. कल से ये मार्किट निश्चित समय के लिए खुलेगी. यहां कोरोना पॉजिटिव का मामला मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है. लुटियन दिल्ली का ये पहला मामला है, जहां किसी इलाके को सील किया गया है.



मुख्यमंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक
बुधवार शाम को कोरोना के मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास पर बैठक बुलाई थी. जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत स्वास्थ्य मंत्री व तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. वहां पर संक्रमण से बचाव को लेकर चर्चा हुई.



सरकारी खर्चे में की जाएगी कटौती
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि कर्मचारियों, अधिकारियों की सैलरी को छोड़कर सरकार अन्य सरकारी खर्च में सरकार अन्य सरकारी खर्च में कटौती की जाएगी. जिन इलाकों को आने वाले दिनों दिनों में सील किया जाएगा वहां पर किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. दवाइयों और जरूरी सामानों की घर में घर में घर में की घर में घर में तक पहुंचाई जाएगी.




मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी
बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि मास्क लगाकर बाहर निकलना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. नहीं निकले तो उनपर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि फैसला किया गया है कि सैलरी के अलावा दिल्ली सरकार का कोई भी सरकारी विभाग खर्चा नहीं करेगा, कोरोना और लॉकडाउन के अलावा किसी भी प्रकार के खर्च के लिए वित्त मंत्रालय से परमिशन लेनी होगी.

पूरी दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या को देखते हुए ऐसी 20 जगह हैं, जिनको सील किया जा सकता है. जिसमें जानकारी मिली है कि सदर की भी कई जगह सामने आई हैं. इन्हें शामिल किया गया है. पूरी लिस्ट जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.