नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. प्रदेश बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार को घेरने के लिए सवालों की एक सीरीज तैयार की है. इस सीरीज के अनुसार प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीधे जनहित से जुड़े एक सवाल पूछेंगे और वह अपेक्षा करते हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरा एक दिन लेकर उस सवाल का जवाब भी देंगे.
केजरीवाल के पास बताने को कोई नया काम नहीं
पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल के पास नया बताने को कोई काम नहीं है. वह एक तरफ कहते हैं कि काम पर वोट मांगेंगे. लेकिन जब उनसे काम की बात की जाती है तो वह कन्नी काट जाते हैं.
दिल्ली की बदहाली की दिखाई तस्वीर
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम लोगों द्वारा समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किए गए ट्वीट वह फोटो भी वीडियो भी दिखाएं, और कहा कि यह झाड़ू सरकार की हकीकत है. इसी सच्चाई से बचने के लिए केजरीवाल जनता और हमारे सवालों से बचने की बात करते हैं. यह ना तो फ्लाईओवर की बात करते हैं, ना ही शिक्षा की बात करते हैं. किसी भी विकास की बात नहीं करते.
बीजेपी दिल्ली वालों को देगी पांच गुना
मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने जितना 5 साल में काम किया है, हम सत्ता में आने के बाद उसे 5 गुना दिल्ली वालों को देंगे. आज सबसे बड़ा सवाल है कि क्या केजरीवाल जनता के सवालों जवाब नहीं देने का फैसला किया है. कल मैंने केजरीवाल से एक सवाल पूछा कि आप लोगों ने दिल्ली के विकास के लिए क्या काम किए? इनको जवाब देने में उनको 24 घंटे लग गए. जवाब दिया तो उसमें कहीं एमसीडी पर बोल रहे हैं तो कहीं हरियाणा की बात कर रहे हैं.
बता दें कि चुनाव से पहले अलग-अलग रणनीति पर काम कर रही बीजेपी अब इसी तरह प्रतिदिन एक सवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछेगी और जवाब आने पर उसे सार्वजनिक करेगी.