नई दिल्ली. कांग्रेस का सपना तोड़कर रविवार रात चुपके से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के निवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंची सपना चौधरी अब आगे क्या करेंगी, इस पर उन्होंने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरीके से सपना को लेकर प्रचार प्रसार किया उसे वह काफी ज्यादा दुखी है. पहले कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ही झूठा शगुफा छोड़ते थे, अब बहन प्रियंका भी जिस तरह सपना के साथ एक पुरानी फोटो जारी कर हवा देने की कोशिश की, उसकी पोल खोल हो चुकी है.
हालांकि सपना चौधरी बीजेपी में शामिल होंगी या नहीं इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि हां हम सपना से संपर्क में है. लेकिन फिलहाल सपना ने अभी बीजेपी में शामिल होने की कोई बात नहीं की अगर ऐसा होगा तो जल्द ही सपना खुद बताएंगी. फिलहाल सपना अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहती है. हो सकता है आगे वह बिना पार्टी ज्वाइन किए मोदी सरकार के चुनाव प्रचार करें, लेकिन अभी हम इस पर कुछ नहीं कह सकते.