नई दिल्लीः कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. राजनीतिक और सामाजिक संगठन अपने-अपने तरीके से जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं. इसी बीच फ्री राशन को लेकर दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और एमपी मनोज तिवारी ने राज्यों को कुछ सुझाव दिए हैं.
-
आनंद पर्वत से चल रहे #feedtheneedy सेवा कार्य का हालचाल लिया.. maximum लोगों को आज ही पता चला कि राशन कार्ड से अभी तीन माह का फ़्री राशन @narendramodi सरकार के तरफ़ से मिल रहा है। इसमें राज्य सरकार का काम सिर्फ़ अच्छे से सबको वितरण करना है.. @BJP4Delhi pic.twitter.com/LbGl6bbxQc
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) April 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आनंद पर्वत से चल रहे #feedtheneedy सेवा कार्य का हालचाल लिया.. maximum लोगों को आज ही पता चला कि राशन कार्ड से अभी तीन माह का फ़्री राशन @narendramodi सरकार के तरफ़ से मिल रहा है। इसमें राज्य सरकार का काम सिर्फ़ अच्छे से सबको वितरण करना है.. @BJP4Delhi pic.twitter.com/LbGl6bbxQc
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) April 30, 2020आनंद पर्वत से चल रहे #feedtheneedy सेवा कार्य का हालचाल लिया.. maximum लोगों को आज ही पता चला कि राशन कार्ड से अभी तीन माह का फ़्री राशन @narendramodi सरकार के तरफ़ से मिल रहा है। इसमें राज्य सरकार का काम सिर्फ़ अच्छे से सबको वितरण करना है.. @BJP4Delhi pic.twitter.com/LbGl6bbxQc
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) April 30, 2020
मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि राशन कार्ड द्वारा जनता को तीन महीने का फ्री राशन दिया जाएगा. इसमें राज्य सरकार का काम सिर्फ अच्छे से राशन वितरण करना है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार हमेशा राज्य को राशन देती है और राज्य को सिर्फ वितरण का अधिकार है.