ETV Bharat / state

Liquor Policy Scam: मनोज तिवारी का सिसोदिया पर जोरदार हमला, बोले-दिवाली तक बढ़ाई जा सकती है कस्टडी - दिल्ली का ताजा खबरें

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल वह CBI की कस्टडी में है, जहां उनसे अब ईडी भी पूछताछ कर रही है. ऐसे में मनोज तिवारी ने कहा कि जिस तरह से शराब घोटाला मामले में खुलासे हो रहे हैं, उससे तो लगता है उनकी जेल की दीवाली तक बढ़ाई जा सकती है.

मनोज तिवारी का सिसोदिया पर जोरदार हमला
मनोज तिवारी का सिसोदिया पर जोरदार हमला
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 1:27 PM IST

नई दिल्ली: मुंबई में यूपी की अयोध्या और मथुरा की तर्ज पर फूलों की होली का आयोजन किया गया. इस खास कार्यक्रम में भाजपा नेता मनोज तिवारी और निरहुआ शामिल हुए. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया पर तंज कसते हुए जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि सिसोदिया अभी सीबीआई की कस्टडी में है. वहींं इस मामले में अब उनसे ईडी भी पूछताछ कर रही है. ऐसे में सिसोदिया की होली जेल में तो कटेगी ही, लेकिन जिस तरह से शराब मामले में खुलासे हो रहे हैं, उससे तो लगता है उनकी जेल की अवधि 20 मार्च से दीवाली तक बढ़ाई जा सकती है. बीजेपी नेता यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने केजरीवाल को शराब घोटाले का मास्टरमाइंड बताया.

गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने नई आबकारी नीति लागू करने के मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी, रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई का कहना है कि आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन दोनों में अनियमितताएं थीं और उसका मकसद आप से जुड़े लोगों को कथित तौर पर लाभ पहुंचाना था.

ये भी पढ़ें: राजघाट पर केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि, सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में नहीं मना रहे होली

RSS पर बयान के बाद राहुल गांधी पर बरसी भाजपा: राहुल गांधी के आरएसएस वाले बयान पर मनोज तिवारी ने कहा, 'जिस तरह की बात विदेश में राहुल गांधी कह रहे हैं, उससे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन सही नहीं है और वो परेशान हैं, उन्हें इलाज की जरूरत है. राहुल गांधी और उनकी पार्टी आज इस दुख को पचा नहीं पा रही है. सत्ता से बाहर होने पर उनका गुस्सा उनके बयान में झलकता है, इसलिए हमने उन्हें बिना किसी प्रतिबंध के संसद में बोलने दिया. अब उन्हें झूठ बोलने के लिए 10 मार्च को संसदीय समिति के सामने पेश होना होगा और उन्हें झूठ का जवाब देना होगा. राहुल के झूठ का देश की जनता पर कोई असर नहीं होता. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बयान देते हुए कहा कि आरएसएस एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है. जिसका मूल रूप से भारत के सभी संस्थानों पर कब्जा है.

ये भी पढ़ें: manish sisodia in jail: सिसोदिया को आज जेल में खाने को मिलेगा हलवा-पूरी और पनीर, व्रत में हुई थी पूछताछ

नई दिल्ली: मुंबई में यूपी की अयोध्या और मथुरा की तर्ज पर फूलों की होली का आयोजन किया गया. इस खास कार्यक्रम में भाजपा नेता मनोज तिवारी और निरहुआ शामिल हुए. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया पर तंज कसते हुए जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि सिसोदिया अभी सीबीआई की कस्टडी में है. वहींं इस मामले में अब उनसे ईडी भी पूछताछ कर रही है. ऐसे में सिसोदिया की होली जेल में तो कटेगी ही, लेकिन जिस तरह से शराब मामले में खुलासे हो रहे हैं, उससे तो लगता है उनकी जेल की अवधि 20 मार्च से दीवाली तक बढ़ाई जा सकती है. बीजेपी नेता यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने केजरीवाल को शराब घोटाले का मास्टरमाइंड बताया.

गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने नई आबकारी नीति लागू करने के मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी, रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई का कहना है कि आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन दोनों में अनियमितताएं थीं और उसका मकसद आप से जुड़े लोगों को कथित तौर पर लाभ पहुंचाना था.

ये भी पढ़ें: राजघाट पर केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि, सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में नहीं मना रहे होली

RSS पर बयान के बाद राहुल गांधी पर बरसी भाजपा: राहुल गांधी के आरएसएस वाले बयान पर मनोज तिवारी ने कहा, 'जिस तरह की बात विदेश में राहुल गांधी कह रहे हैं, उससे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन सही नहीं है और वो परेशान हैं, उन्हें इलाज की जरूरत है. राहुल गांधी और उनकी पार्टी आज इस दुख को पचा नहीं पा रही है. सत्ता से बाहर होने पर उनका गुस्सा उनके बयान में झलकता है, इसलिए हमने उन्हें बिना किसी प्रतिबंध के संसद में बोलने दिया. अब उन्हें झूठ बोलने के लिए 10 मार्च को संसदीय समिति के सामने पेश होना होगा और उन्हें झूठ का जवाब देना होगा. राहुल के झूठ का देश की जनता पर कोई असर नहीं होता. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बयान देते हुए कहा कि आरएसएस एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है. जिसका मूल रूप से भारत के सभी संस्थानों पर कब्जा है.

ये भी पढ़ें: manish sisodia in jail: सिसोदिया को आज जेल में खाने को मिलेगा हलवा-पूरी और पनीर, व्रत में हुई थी पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.