नई दिल्लीः शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे हैं. गिरफ्तारी के 10 दिन बाद उनके ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है- आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते हैं; लेकिन अब इन लोगों ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया. बता दें, आखिरी बार 26 फरवरी को उन्होंने सीबीआई दफ्तर जाने से पहले ट्वीट किया था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
26 फरवरी को पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया के कार्यकर्ताओं को संबोधन को उनके ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया था. उसके बाद से मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट से कोई ट्वीट नहीं किया गया, लेकिन बुधवार 5:36 बजे सिसोदिया के टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसमें उन्होंने सीधे केंद्र की बीजेपी सरकार को टारगेट किया है. इस ट्वीट को मनीष सिसोदिया हैशटैग के साथ ट्वीट किया गया है.
-
आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है; लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया।#ManishSisodia
— Manish Sisodia (@msisodia) March 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है; लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया।#ManishSisodia
— Manish Sisodia (@msisodia) March 8, 2023आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है; लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया।#ManishSisodia
— Manish Sisodia (@msisodia) March 8, 2023
मनीष सिसोदिया के टि्वटर हैंडल से ट्विट होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता अपना समर्थन जता रहे हैं. वहीं कुछ लोग जेल में बंद सिसोदिया के टि्वटर हैंडल से ट्वीट पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर देवेंद्र शर्मा ने लिखा- भाजपा वालों, तुम कितने भी झूठे इलजाम लगा लो, पर जो दिल्ली के बच्चों का मनीष सिसोदिया जी के लिए प्यार है, उसे तुम हिला नहीं सकते हो. वहीं प्रफुल कुमार सिंह ने लिखा- सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं.
वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जेलें दिल्ली सरकार यानी अरविंद केजरीवाल के अधीन आती हैं। मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के कई राज जानते हैं। उनके अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया को जेल के अंदर जान का खतरा कैसे हो सकता है? क्या अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया के खिलाफ साजिश कर रहे हैं? क्या अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को अरविंद केजरीवाल के रहस्यों का खुलासा करने से रोकने के लिए उन्हें मारने की साजिश रच रहे हैं? ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि मनीष सिसोदिया को बीजेपी से खतरा है. मैं जेल अधिकारियों से मनीष सिसोदिया को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने की अपील करता हूं.
-
जेल से ट्वीट 😳😳 https://t.co/LbXWB9BjqT
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) March 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जेल से ट्वीट 😳😳 https://t.co/LbXWB9BjqT
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) March 8, 2023जेल से ट्वीट 😳😳 https://t.co/LbXWB9BjqT
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) March 8, 2023
वहीं, इस ट्वीट के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने आश्चर्य व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा- जेल से ट्वीट? वहीं, एक अन्य नेता नीलकांत बक्शी ने ट्वीट किया- जेल से ट्वीट कर रहे है सिसोदिया जी? गजबे फैसिलिटी मिल रही है क्योंकि जेल अरविंद केजरीवाल जी के अंडर जो है. बता दें, मनीष सिसोदिया को सीबीआई कस्टडी से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उनकी जमानत पर सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट में 10 मार्च को होगी.