ETV Bharat / state

जीटीबी अस्पताल में महिलाओं और बच्चों के लिए नया आपातकालीन वार्ड शुरू, 1069 बेड पर सीधे ऑक्सीजन - जीटीबी अस्पताल में उन्नत ऑक्सीजन सुविधाओं

जीटीबी अस्पताल में उन्नत ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य (एमसीएच) ब्लॉक में नए कैजुअल्टी-इमरजेंसी और लेबर रूम की सेवा शुरू हो गई है. इस सेवा के शुरू होने के साथ ही अस्पताल के मौजूदा लेबर रूम पर दबाव कम होगा.

delhi news
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 8:16 AM IST

जीटीबी अस्पताल

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को गुरुतेग बहादुर अस्पताल में उन्नत ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ एमसीएच (मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य) ब्लॉक में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में नए कैजुअल्टी-इमरजेंसी और लेबर रूम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये नई सुविधाएं मरीजों को बेहतर सुविधाएं देते हुए अस्पताल के मौजूदा लेबर रूम के भार को कम करेगा. ऑक्सीजन सुविधाओं के अपग्रेडेशन के साथ अस्पताल में अपनी ऑक्सीजन की मांग को कुशलतापूर्वक पूरा करने में सक्षम होगा. इस अवसर पर सीमापुरी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम, कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार व गोकलपुरी के विधायक सुरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली वासियों को 24 घंटे आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए दिल्ली सरकार दिन-रात काम कर रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल की प्राथमिकता है कि दिल्ली का स्वास्थ्य मॉडल दुनिया में सबसे बेहतर हो. इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल को दुनिया भर में सराहना मिली है. हमारे अस्पतालों को अपग्रेड करना हमारे स्वास्थ्य मॉडल को और अधिक कुशल और शानदार बनाना इसी दिशा में एक और प्रयास है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की सड़कों को सुंदर बनाएंगे , 250 जगहों पर होंगे ई-स्कूटर प्वाइंट : अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि जीटीबी अस्पताल के एमसीएच ब्लॉक में नया कैजुअल्टी-इमरजेंसी व लेबर रूम गर्भवती महिलाओं, माताओं और बच्चों को तुरंत गुणवत्तापूर्ण आपातकालीन सुविधा देगा. इस अस्पताल में दिल्ली के अलावा आसपास के गांव-शहरों से लोग उपचार करवाने आते हैं.

जीटीबी में 1500 बेड की सुविधा दी जा रही है. अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए उपमुख्यमंत्री ने शनिवार को अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए नई उन्नत सुविधाओं का उद्घाटन किया. इन सुविधाओं में 3000 एलपीएम कि पीएसए क्षमता और 53 किलो लीटर की एलएमओ क्षमता है. यह नई सुविधा राज्य के उपयोग के लिए एलएमओ बफर टैंक 113 केएल की सुविधा भी प्रदान करेगी. अब उन्नत ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ अस्पताल में अब 1069 बिस्तरों के लिए सीधी चिकित्सक गैस पाइपलाइन है. पहले सिर्फ 750 बेड सीधे मेडिकल गैस पाइपलाइन से जुड़े थे. अब नई उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आने वाले मरीजों को मिलेगा.

ये भी पढ़ें : बच्चों को बेहतर इंसान कैसे बनाया जाए, इसे समझने में मदद करेगा जीवन विद्या शिविरः मनीष सिसोदिया

जीटीबी अस्पताल

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को गुरुतेग बहादुर अस्पताल में उन्नत ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ एमसीएच (मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य) ब्लॉक में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में नए कैजुअल्टी-इमरजेंसी और लेबर रूम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये नई सुविधाएं मरीजों को बेहतर सुविधाएं देते हुए अस्पताल के मौजूदा लेबर रूम के भार को कम करेगा. ऑक्सीजन सुविधाओं के अपग्रेडेशन के साथ अस्पताल में अपनी ऑक्सीजन की मांग को कुशलतापूर्वक पूरा करने में सक्षम होगा. इस अवसर पर सीमापुरी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम, कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार व गोकलपुरी के विधायक सुरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली वासियों को 24 घंटे आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए दिल्ली सरकार दिन-रात काम कर रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल की प्राथमिकता है कि दिल्ली का स्वास्थ्य मॉडल दुनिया में सबसे बेहतर हो. इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल को दुनिया भर में सराहना मिली है. हमारे अस्पतालों को अपग्रेड करना हमारे स्वास्थ्य मॉडल को और अधिक कुशल और शानदार बनाना इसी दिशा में एक और प्रयास है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की सड़कों को सुंदर बनाएंगे , 250 जगहों पर होंगे ई-स्कूटर प्वाइंट : अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि जीटीबी अस्पताल के एमसीएच ब्लॉक में नया कैजुअल्टी-इमरजेंसी व लेबर रूम गर्भवती महिलाओं, माताओं और बच्चों को तुरंत गुणवत्तापूर्ण आपातकालीन सुविधा देगा. इस अस्पताल में दिल्ली के अलावा आसपास के गांव-शहरों से लोग उपचार करवाने आते हैं.

जीटीबी में 1500 बेड की सुविधा दी जा रही है. अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए उपमुख्यमंत्री ने शनिवार को अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए नई उन्नत सुविधाओं का उद्घाटन किया. इन सुविधाओं में 3000 एलपीएम कि पीएसए क्षमता और 53 किलो लीटर की एलएमओ क्षमता है. यह नई सुविधा राज्य के उपयोग के लिए एलएमओ बफर टैंक 113 केएल की सुविधा भी प्रदान करेगी. अब उन्नत ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ अस्पताल में अब 1069 बिस्तरों के लिए सीधी चिकित्सक गैस पाइपलाइन है. पहले सिर्फ 750 बेड सीधे मेडिकल गैस पाइपलाइन से जुड़े थे. अब नई उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आने वाले मरीजों को मिलेगा.

ये भी पढ़ें : बच्चों को बेहतर इंसान कैसे बनाया जाए, इसे समझने में मदद करेगा जीवन विद्या शिविरः मनीष सिसोदिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.