नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन के आते ही देश की राजधानी में सरकार ने स्कूलों को खोलनी की इजाजत भी दे दी है. 18 जनवरी से 10वीं व 12वीं की क्लास शुरू होंगीं. दिल्ली में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त /गैर-सहायता प्राप्त स्कूल 10 महीने बाद खुलेंगे. स्कूल खुलने से पहले दिल्ली सरकार ने दिशानिर्देश जारी किया है. ऐसे में छात्र और अभिभावक अभी भी सरकार के इस फैसले से सहमत नहीं है तो कुछ डरे हुए हैं.
-
Had a review meeting with senior Education Dept officials. Everyone is excited and little nervous at having Class 10& 12 students back in schools from tmrw for practical/counselling. All preparations-sanitizers, masks, social distancing measures- are in place. Good luck to all! pic.twitter.com/KUp5WoAsZn
— Manish Sisodia (@msisodia) January 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Had a review meeting with senior Education Dept officials. Everyone is excited and little nervous at having Class 10& 12 students back in schools from tmrw for practical/counselling. All preparations-sanitizers, masks, social distancing measures- are in place. Good luck to all! pic.twitter.com/KUp5WoAsZn
— Manish Sisodia (@msisodia) January 17, 2021Had a review meeting with senior Education Dept officials. Everyone is excited and little nervous at having Class 10& 12 students back in schools from tmrw for practical/counselling. All preparations-sanitizers, masks, social distancing measures- are in place. Good luck to all! pic.twitter.com/KUp5WoAsZn
— Manish Sisodia (@msisodia) January 17, 2021
सिसोदिया ने किया ये ट्वीट
इसको देखते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि वरिष्ठ शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कल से स्कूलों में कक्षा 10 और 12 के छात्रों को वापस लाने पर हर कोई उत्साहित भी है और थोड़ा घबराए हुए भी है. सभी तैयारी जैसे सैनिटाइजेशन, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग करने के उपाय- जगह में हैं. आप सभी को शुभकामनायें.
इन दिशा निर्देशों का होगा पालन
छात्रों की सुरक्षा के लिए जो गाइडलाइंस जारी की गई हैं उसके अनुसार, स्कूल कैंपस में कोरोना के लक्षण वाले किसी बच्चे/स्टाफ को आने की इजाजत नहीं होगी. एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी. स्कूल के एंट्रेस, क्लासरूम, लैब्स और पब्लिक यूटिलिटी वाली जगहों पर हैंड सैनिटाइजेशन का इंतजाम अनिवार्य है. केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर केू स्कूल ही खुलेंगे.
खास पढ़ाई के लिए ही बुलाया जाएगा स्कूल
दिल्ली सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, पूरे समय के लिए स्कूल नहीं खोले जाएंगे, बल्कि 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को अहम पढ़ाई-तैयारी के लिए ही बुलाया जाएगा. जाहिर है कि सिर्फ कुछ घंटे के लिए ही स्कूलों को खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए सोमवार से खुलेंगे स्कूल
12-15 छात्रों को क्लास में बैठने की इजाजत
छात्रों की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिं का पूरी तरह से पालन करना होगा. इसके लिए एक क्लास में सिर्फ 12 से 15 छात्रों को ही बैठाया जाएगा. इस दौरान सभी छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा.