नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने शंकर रोड के जीर्णोद्धार के लिए 3.86 करोड़ रुपए के परियोजना को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट के दौरान शंकर रोड पर पूसा चौक से शंकर चौक के बीच की सड़क को नया स्वरूप मिलेगा.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने साउथ वेस्ट रोड डिवीजन के अंतर्गत आने वाले शंकर रोड के बेहतर और सुंदर बनाने के लिए 3.86 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी. इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सड़कों को वर्ल्डक्लास बनाने के विजन के तहत हर एक इलाके की सड़कों को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए सड़कों का विशेषज्ञों से सर्वे करवाया जा रहा है, ताकि सड़कों को मजबूत और सुरक्षित बनाने का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा सके.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सर्दी व कोहरे ने बढ़ाया प्रदूषण, CAQM की बैठक आज
कहा कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ इनके सौंदर्यीकरण का काम भी किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा और गुणवत्ता के सभी मानकों का पालन भी सुनिश्चित किया जाए. कहा कि दिल्ली में हम क्रमबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सड़क के पुराने हो जाने के कारण उसकी ऊपरी सतह पर दरार देखने को मिल रही है, जिससे कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही में रुकावट आती है. इसे देखते हुए सरकार ने सड़कों को बेहतर बनाने की योजना शुरू की है.
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के लोगों को आवाजाही को सुगम बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि इसके लिए समय-समय पर जरूरत के अनुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों के मेंटेनेंस का काम भी किया जा रहा है. साथ ही इन सड़कों पर सभी मानकों का पालन करते हुए अच्छी गुणवत्ता की रोड मार्किंग भी करने का निर्देश जारी किया गया है. योजना के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ फुटपाथ सेंट्रल वर्ज सहित मानकों का ध्यान रखते हुए दीवारों पर पेंट वर्क का काम किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप