ETV Bharat / state

...जब मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में अचानक झाड़ू लेकर पहुंचे थे पीएम मोदी - pm modi Mandir Marg police station

2 अक्टूबर, साल 2014 को प्रधानमंत्री मोदी गंदगी देखकर दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में अचानक झाड़ू लेकर पहुंच गए थे. उस दिन से लेकर अब तक यहां पर पुलिसकर्मी और एजेंसियां सफाई को लेकर सतर्क रहती हैं.

pm modi Mandir Marg police station
पीएम मोदी मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई जा रही है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को भी 6 साल पूरे हो रहे हैं. बता दें कि साल 2014 में आज ही के दिन प्रधानमंत्री मोदी गंदगी देखकर दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन पर अचानक झाड़ू लेकर पहुंच गए थे.

मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में अचानक झाड़ू लेकर पहुंचे थे पीएम मोदी.

उस दिन से लेकर अब तक यहां पर पुलिसकर्मी और एजेंसियां सफाई को लेकर सतर्क हो गई हैं. नतीजतन यहां सुबह से ही साफ-सफाई हो रही है.

शुक्रवार को मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन पर साफ-सफाई व्यवस्था देखने के लिए ईटीवी भारत की टीम पहुंची. यहां सुबह से ही कर्मचारी साफ-सफाई के काम में लगे हुए हैं. बताया गया कि रोजाना यहां नियमित सफाई हो रही है और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर और अधिक इंतजाम किए गए हैं.

वाल्मीकि बस्ती के मंदिर में महात्मा गांधी ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय गुजारा था

यहीं से चंद कदमों की दूरी पर वाल्मीकि बस्ती है, जहां से औपचारिक तौर पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई थी. वाल्मीकि बस्ती ही दिल्ली की वो जगह है, जहां पर बने मंदिर में महात्मा गांधी ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय बिताया था.

स्वच्छ भारत अभियान 2014 की शुरुआत यहीं से की जानी थी, लेकिन उससे पहले रास्ते में मंदिर मार्ग थाने के बाहर गंदगी देखकर प्रधानमंत्री ने झाड़ू उठाई थी.

स्वच्छ भारत अभियान का फेज-2

गौर करने वाली बात है कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य 5 साल में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना था, ताकि बापू की 150वीं जयंती पर उनके सपने को पूरा किया जा सके. अभियान के अंतर्गत कई कार्यक्रम चलाए गए हैं, जो लगातार जारी हैं. अभियान का एक फेज पूरा हो चुका है, जबकि दूसरा फेज 2020-21 से लेकर 2024-25 तक चलेगा.

नई दिल्ली: देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई जा रही है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को भी 6 साल पूरे हो रहे हैं. बता दें कि साल 2014 में आज ही के दिन प्रधानमंत्री मोदी गंदगी देखकर दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन पर अचानक झाड़ू लेकर पहुंच गए थे.

मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में अचानक झाड़ू लेकर पहुंचे थे पीएम मोदी.

उस दिन से लेकर अब तक यहां पर पुलिसकर्मी और एजेंसियां सफाई को लेकर सतर्क हो गई हैं. नतीजतन यहां सुबह से ही साफ-सफाई हो रही है.

शुक्रवार को मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन पर साफ-सफाई व्यवस्था देखने के लिए ईटीवी भारत की टीम पहुंची. यहां सुबह से ही कर्मचारी साफ-सफाई के काम में लगे हुए हैं. बताया गया कि रोजाना यहां नियमित सफाई हो रही है और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर और अधिक इंतजाम किए गए हैं.

वाल्मीकि बस्ती के मंदिर में महात्मा गांधी ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय गुजारा था

यहीं से चंद कदमों की दूरी पर वाल्मीकि बस्ती है, जहां से औपचारिक तौर पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई थी. वाल्मीकि बस्ती ही दिल्ली की वो जगह है, जहां पर बने मंदिर में महात्मा गांधी ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय बिताया था.

स्वच्छ भारत अभियान 2014 की शुरुआत यहीं से की जानी थी, लेकिन उससे पहले रास्ते में मंदिर मार्ग थाने के बाहर गंदगी देखकर प्रधानमंत्री ने झाड़ू उठाई थी.

स्वच्छ भारत अभियान का फेज-2

गौर करने वाली बात है कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य 5 साल में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना था, ताकि बापू की 150वीं जयंती पर उनके सपने को पूरा किया जा सके. अभियान के अंतर्गत कई कार्यक्रम चलाए गए हैं, जो लगातार जारी हैं. अभियान का एक फेज पूरा हो चुका है, जबकि दूसरा फेज 2020-21 से लेकर 2024-25 तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.