ETV Bharat / state

हाई प्रोफाइल इलाके में ड्यूक बाइक से मोबाइल लूटने वाले गिरफ्तार

दिल्ली की मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा गया है. पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 7:11 PM IST

mandir marg arrested two snatchers
मंदिर मार्ग पुलिस स्नैचर गिरफ्तार

नई दिल्लीः फर्राटा भरने वाली ड्यूक बाइक से पलक झपकते स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके एक नाबालिग दोस्त को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है.

डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल के अनुसार गिरफ्तार झपटमारों की पहचान हितेश और सतीश उर्फ भिंडी के रूप में हुई है. हितेश पहाड़गंज का रहने वाला है, जबकि सतीश नबी करीम का. एसीपी सिद्धार्थ जैन की देख-रेख में एसएचओ रामनिवास, इंस्पेक्टर नरेश और एसआई ओमबीर आदि की टीम ने इनको ट्रेप किया है.

ये लोग ड्यूक बाइक का इस्तेमाल स्नैचिंग की वारदात में करते थे और लूट में जो कमाई होती उसे आपस मे बांट लेते थे. जिसकी जितनी मेहनत होती, हिस्सा उतना ही ज्यादा मिलता था.

नई दिल्लीः फर्राटा भरने वाली ड्यूक बाइक से पलक झपकते स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके एक नाबालिग दोस्त को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है.

डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल के अनुसार गिरफ्तार झपटमारों की पहचान हितेश और सतीश उर्फ भिंडी के रूप में हुई है. हितेश पहाड़गंज का रहने वाला है, जबकि सतीश नबी करीम का. एसीपी सिद्धार्थ जैन की देख-रेख में एसएचओ रामनिवास, इंस्पेक्टर नरेश और एसआई ओमबीर आदि की टीम ने इनको ट्रेप किया है.

ये लोग ड्यूक बाइक का इस्तेमाल स्नैचिंग की वारदात में करते थे और लूट में जो कमाई होती उसे आपस मे बांट लेते थे. जिसकी जितनी मेहनत होती, हिस्सा उतना ही ज्यादा मिलता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.