नई दिल्लीः फर्राटा भरने वाली ड्यूक बाइक से पलक झपकते स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके एक नाबालिग दोस्त को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है.
डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल के अनुसार गिरफ्तार झपटमारों की पहचान हितेश और सतीश उर्फ भिंडी के रूप में हुई है. हितेश पहाड़गंज का रहने वाला है, जबकि सतीश नबी करीम का. एसीपी सिद्धार्थ जैन की देख-रेख में एसएचओ रामनिवास, इंस्पेक्टर नरेश और एसआई ओमबीर आदि की टीम ने इनको ट्रेप किया है.
ये लोग ड्यूक बाइक का इस्तेमाल स्नैचिंग की वारदात में करते थे और लूट में जो कमाई होती उसे आपस मे बांट लेते थे. जिसकी जितनी मेहनत होती, हिस्सा उतना ही ज्यादा मिलता था.